Policewala
Home Policewala कोलगवां पुलिस की नशे के विरुद्ध बडी कार्यवाही, आदतन अपराधी राकेश उर्फ जहरीला मादक पदार्थ तस्करी करते गिरफ्तार<br>
Policewala

कोलगवां पुलिस की नशे के विरुद्ध बडी कार्यवाही, आदतन अपराधी राकेश उर्फ जहरीला मादक पदार्थ तस्करी करते गिरफ्तार


जिला सतना मध्य प्रदेश


दिनांक 19-20.04.23 की दरम्यानी रात जीवन ज्योति कालोनी स्थित घर में चोरी करना कबूल किया*

05.600 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद

धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण प्रदेशव्यापी नशे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष्य में दिनांक 26.04.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राकेश उर्फ जहरीला अपने साथियों के साथ हवाई पट्टी कोलगवां मे एक सफेद झोला मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है तथा मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है सूचना पर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान हवाई पट्टी सतना के बाहर पहुंचने पर संदेही दिखे जिसमे पुलिस का वाहन देखकर अँधेरे का फायदा उठाकर तीन व्यक्ति भाग गये एक व्यक्ति की घेराबन्दी की गयी जो हाथ मे एक धारदार चाकू लेकर पुलिस पार्टी को डराने का प्रयास किया जिसे काफी प्रयास के बाद अभिरक्षा मे लिया गया तथा उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राकेश उर्फ जहरीला कोल निवासी भल्ला फार्म नई वस्ती का होना बताया जिसके कब्जे से एक बकानुमा चाकू मौके पर गवाहो के समक्ष जप्त किया गया । बाद संदेही राकेश उर्फ जहरीला कोल के कब्जे से रखे एक सफेद रंग की तलाशी लेने पर एक कागज के कार्टून के अन्दर गांजा जैसा पदार्थ मिला जिसकी तौल करने पर कुल मादक पदार्थ गाँजा 5 किलो 600 ग्राम वजनी पाया गया आरोपी का कृत्य धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से मौके से गिरफ्तार किय़ा जाकर थाना लाया गया जिसके विरूध्द धारा 8/20 बी एन.डी.पी.एस एक्ट, 25 बी आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर बारीकी से पूंछताछ करने पर दिनांक 19-20.04.23 की दरम्यानी रात्रि जीवन ज्योति कालोनी में राहुल पाण्डेय के घर में चोरी करना स्वीकार किया जिस संबंध में थाना कोलगवा में अपराध धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध है जिसमे आरोपी ने चोरी से प्राप्त मशरुका में 01 हजार रुपये बरामद कराया जबकि बाकी पैसा खर्च होना बताया । आरोपी को धारा सदर मे पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।

पंजीबद्ध अपराध व धारा
1. 616/23 धारा 457,380 ताहि

2. 640/23 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट, 25बी आर्म्स एक्ट

जव्त मशरूका का विवरण
(1). एक कागज के कार्टून में 05 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 55,000/- रुपये

(2). एक लोहे का धारदार चाकू कीमती 150/- रुपये

(3). चोरी गये मशरुका में से बरामद 1000/- रुपये नगदी

नाम पता गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ जहरीला कोल पिता मल्लू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी भल्ला फार्म नई वस्ती थाना कोलगवां जिला सतना

सराहनीय भूमिका उपरोक्त नशे के विरुद्ध कार्यवाही एवं नकबजनी के खुलासे में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि के एन मिश्रा, उनि आरके मिश्रा, प्रआर कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, रावेन्द्र तिवारी, आर. शिवम तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।



रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...