जिला सतना मध्य प्रदेश
धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक , सतना के कुशल निर्देशन एवं महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण प्रदेशव्यापी अवैध शराब विक्रय, परिवहन एवं अहाता के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष्य में दिनांक 25/04/2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पत्रिका प्रेस के पास सिंधी कैम्प सतना मे एक व्यक्ति अपने घर के पीछे अवैध शराब विक्री हेतु रखे है, ग्राहक के इंतजार मे है । मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान से कुछ दूरी पर शासकीय वाहन को खडा कर लुकते छिपते संदेही के घर के पास पहुँचे तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपने घर के बाहर खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम शंकर वंशकर निवासी पत्रिका प्रेस के पास का होना बताया । जिसके घर के पीछे जाकर देखा गया तो घर के पीछे तरफ खाकी रंग के कागज के 07 नग पेटीनुमा कार्टून रखे पाये गये जिन्हे खोलकर देखने पर कार्टूनों के अंदर प्रिन्स देशी प्लेन मदिरा लैमन रखी होना पाई गई जिनमे 06 कार्टूनों मे 48 – 48 नग प्लास्टिक शराब की शीशी तथा एक नग कार्टून मे 17 नग प्लास्टिक शराब की शीशी रखी पाई गई । इस प्रकार कुल 54 लीटर 900 मि.ली. प्रिन्स देशी प्लेन मदिरा कीमत करीबन 24,400/- (चौबीस हजार चार सौ) रुपये की होना पाई गई । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्ड़नीय पाये जाने से मौके से अवैध शराब जव्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध धारा सदर का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आरोपी शंकर चिल्ला कुख्यात शराब तस्कर है जिसके विरुद्ध थाना कोलगवां में 02 दर्जन से भी ज्यादा अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध हैं
जव्ती अवैध शराब का विवरण-
(1).07 खाखी रंग के कार्टून में कुल 54 लीटर 900 मिली देशी प्लेन प्रिंस लेमन शराब कीमती 24,400/- रुपये
नाम पता आरोपी शंकर वंशकार उर्फ शंकर चिल्ला पिता साहबदीन वंशकार 60 वर्ष निवासी पत्रिका प्रेस के पास, सिंधी कैम्प थाना कोलगवां
सराहनीय भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि के एन मिश्रा, प्रआर कमलाकर सिंह, आर. कृष्णरंजन, धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment