इंदौर मध्य प्रदेश
डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों की जानकारी देने के साथ ही किया उन्हें नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक।
स्टूडेंट्स सहित स्टाफ को भी दिलवाई नशे से दूर रहने की शपथ ।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 11.12.24 को डीसीपी क्राइम नगरीय इंदौर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस टीम के साथ कोठरी कॉलेज इंदौर में पहुंचे।
कोठरी कॉलेज में आयोजित उक्त जागरूकता कार्यक्रम में डीसीपी क्राइम व इंदौर पुलिस की टीम ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षकगणों को वर्तमान समय के सायबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंसियल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट जैसे विभिन्न फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर न करने के बारे में समझाईश दी।
टीम द्वारा सभी स्टूडेंट्स से वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर वपर कोठारी कालेज के द्वारा चलाए जाने वाले प्रोजेक्ट सखी सुपर हंड्रेड और युवा सुपर हंड्रेड तथा स्पोर्ट्स सुपर हंड्रेड जैसे प्रोजेक्ट जो छात्र एवम छात्रो के भौतिक एवं मानसिक सशक्तिकरण पर आधारित है का, DCP श्री राजेश कुमार त्रिपाठी ने अवलोकन किया और उन्होंने कोठारी कालेज के द्वारा चलाए जा रहे उक्त प्रोजेक्ट की सराहना की।
इस दौरान कोठारी कॉलेज के सी ई ओ श्री रूनझुन पाडलिया, प्राचार्य डा प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री ,प्रो चेतना कुदालिया, प्रो वन्दना गोयल, प्रो मधुर भट्ट , प्रो अल्पा मिश्रा सहित कॉलेज के अन्य स्टाफ व स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस की इस जागरूकता मुहिम का लाभ लेकर, इन कार्यक्रमों की तारीफ की ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment