मैहर मध्य प्रदेश
आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं विक्रम सिंह कुशवाह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीरेन्द्र बहादुर सिंह के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी कोटर उनि. रवीन्द्र व्दिवेदी के नेतृत्व में मिली कामयाबी
घटना विवरण
फरियादिया शीला नि.धाना कोटर (काल्पनिक नाम) की रिपोर्ट किया कि मैं थाना कोटर क्षेत्र की रहने वाली हूं। घर गृहस्थी का काम करती हूं। दिनांक 15/04/24 को शाम करीब 8 बजे अपने घर में खाना पीना खाकर अपनी लड़की संजना के साथ सो गयी थी तथा मेरे पति, सास, ससुर दूसरे कमरे में सोये थे दिनांक 16/04/24 को सुबह 5 बजे जगी देखी तो मेरी लड़की कुमारी संजना उम्र 17 वर्ष कि बिस्तर में नही थी तब मैं सोची कि बाहर गयी होगी करीब 2 घंटे तक लड़की का इंतजार की किंतु वापस घर नहीं आयी तब लड़की कि तलाश आस पास एवं गांव में किया जो नहीं मिली की रिपोर्ट पर थाना में गुम इंसान कायम कर अपराध धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबध्द कर गुमशुदा की पता तलाश प्रारम्भ की गयी। पता तलाश के दौरान गुमशुदा दि. 17.04.24 को अपने गांव में दस्तयाब हुई जिससे घटना के संबंध में पूछताछ किया जिसके द्वारा बताया गया कि उसके गांव का ही दीपक चौधरी मुझे शादी का झासा देकर ले गया था जिसने मेरे साथ गलत काम करके मुझ छोड कर चला गया पहले भी वह मेरे साथ गलत काम किया था एवं बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। मामले की गंम्भीरता को देखकर आरोपी दीपक चौधरी की पता तलाश की गयी जो दस्तयाब हुआ जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ की गयी जो जुर्म करना स्वीकार किया जिससे आरोपी दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को केन्द्रीय जेल सतना भेज दिया गया है
*पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा
अप.क्र. 135/23 धारा 363 ताहि बढ़ाने धारा 366,376, (2) (n), 506 भा.द. वि.एवं 5 (L) 6 पास्को एक्ट
*गिरफ्तार आरोपी
दीपक चौधरी पिता सुमेश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम/पोस्ट चितगढ़ थाना कोटर जिला सतना
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी सउनि रवीन्द्र व्दिवेदी, सउनि बीएस तोमर, सउनि बीरेन्द्र चौबे, प्रआर बीरेन्द्र शुक्ला, देवेन्द्र सेन, बाबू सिंह यादव, आर, विपीन व्दिवेदी, मिथिलेश, दिलीप यादव, राजकुमार गिरी, म.स. आर.एस. अर्चना सिंह, ज्योति धाकड़, मनीषा,मंजू तिवारी सै. अजय शुक्ला
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment