जबलपुर मध्यप्रदेश
(सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में भी भेंट कर सकेंगे नागरिक)
जबलपुर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रांजल यादव से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा चुनाव संबंधी अन्य शिकायतों अथवा सूचनाओं या जानकारियों के लिए उनके मोबाईल नम्बर 92383 47571 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं। इस मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स एप के माध्यम से भी उन्हें चुनाव संबंधी शिकायत अथवा सूचना दी जा सकेंगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त वर्ष 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रांजल यादव का 26 मार्च को जबलपुर आगमन हो चुका है। श्री यादव जबलपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस क्रमांक-एक के कक्ष क्रमांक-तीन में ठहरे हैं। चुनाव संबंधी जानकारियों एवं शिकायतों के लिए नागरिक, राजनैतिक दल के पदाधिकारी या उम्मीदवार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में भी उनसे भेंट कर सकेंगे।
संवाददाता नरेश चौधरी के सांथ वीरेंद्र नाग की रिपोर्ट
Leave a comment