Policewala
Home Policewala कैलाश विजयवर्गीय को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष और यादव समाज ने दिया विजय भव का आशीर्वाद
Policewala

कैलाश विजयवर्गीय को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष और यादव समाज ने दिया विजय भव का आशीर्वाद

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को लगातार विजय भव: का आशीर्वाद मिलता जा रहा है। शनिवार को हुए दो अलग अलग कार्यक्रमो में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े-बड़े ज्योतिषी और यादव समाज ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। एयरपोर्ट रोड स्थित नरसिंह वाटिका में मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान एवं मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में चतुर्थ वेदांग ज्योतिष महोत्सव एवं अलंकरण महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सभी ज्योतिषी और विद्वानों ने उन्हें विजय भवः का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित की गई पुस्तकों का विमोचन भी कैलाश विजयवर्गीय और अन्य ज्योतिष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने सनातन धर्म को लेकर अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को समाप्त करने की चेतावनी देने वाले लोगों पर भी जमकर निशाना साधा। ज्योतिष शास्त्र को लेकर कहा कि भारत का ज्योतिष शास्त्र विज्ञान पर आधारित है। इस कार्यक्रम का आयोजन संतोष भार्गव द्वारा किया गया, जिसमें पंडित योगेंद्र महंत, आचार्य श्रीराम शर्मा वैदिक, पंडित रामशंकर तिवारी और अन्य विद्वान शामिल हुए।

 

जीवन का अधिकतर समय यादवों के साथ ही बिताया
इसके बाद विजयवर्गीय बाणेश्वर मेला ग्राउंड पर यादव समाज प्रमुख कार्य समिति द्वारा आयोजित अमर शहीद राव तुलाराम यादव और पद्मश्री डॉक्टर भक्ति यादव की प्रतिमाओं के प्रतीकात्मक शिलान्यास एवं पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में यादव समाजजन, समाज के पदाधिकारी, नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनारायण यादव, डॉक्टर भक्ति यादव के बेटे डॉक्टर रमन यादव, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चैनसिंह यादव, पूर्व पार्षद विजय यादव, आयोजक गुलशन यादव, पूर्व पार्षद आईपीएस यादव, समाज अध्यक्ष डॉक्टर आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव भी शामिल हुए। तुलाराम यादव की प्रतिमा के लिए 43 लाख और डॉक्टर भक्ति यादव की प्रतिमा के लिए सवा लाख रुपए स्वीकृत किए गए है, जिनकी मूर्ति बनाकर जल्द ही यहां स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम में यादव समाज ने अपना पूरा समर्थन कैलाश विजयवर्गीय को देते हुए उन्हें 1 लाख से अधिक मतों से जीताने का प्रण लिया। कैलाश विजयवर्गीय द्वारा प्रतिमाओं का शिलान्यास एवं पूजन किए जाने पर यादव समाज के पदाधिकारियो ने इसे समाज के लिए गौरव की बात बताई। अपने उद्बोधन में कैलाश विजयवर्गीय ने मुन्ना लाल यादव और हरी नारायण यादव को लेकर कहा कि मेरा दया और बाया हाथ यादव समाज से ही है। मेरा अधिकतर समय यादव समाज के साथ ही निकला है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दो महान आत्माओं की प्रतिमा का पूजन करने का अवसर मिला। इस दौरान विजयवर्गीय ने यादव समाज द्वारा देश, प्रदेश और शहर हित में किए गए कार्यों की याद भी दिलाई। इसके साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि प्रत्याशी बनने के बात से ही विधानसभा क्षेत्र एक में काम करना शुरू कर दिया है। इस दौरान कैलाश जी ने लोगों से वादा किया कि जीतने के बाद पहला काम नशा बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का करूंगा। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय तिवारी कॉम्प्लेक्स बाणगंगा में रानी यादव की स्मृति में आयोजित पंडित बृजमोहन महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए। यहां महाराज जी की न्यास का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने भी कैलाश विजयवर्गीय को विजय भव: का आशीर्वाद दिया। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के लिए विजयवर्गीय ने आईपीएस यादव परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद वार्ड 4 के पूर्व पार्षद चांगीराम यादव के निवास पर पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...