पन्ना मध्यप्रदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष जागरुकता अभियान के तहत आज केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के छात्र-छात्राओं के बीच रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा व हाइवे चौंकी सकरिया प्रभारी सूबेदार संजय सिंह जादौन सहित अन्य पुलिस स्टाप उपस्थित रहा।
आयोजित अवेयरनेस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के द्वारा बच्चों को सम्बोधित कर बताया कि सड़क दुर्घटना वर्तमान समय की सर्वाधिक गम्भीर समस्या है । सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए बार–बार समझाया जाता है, इन पर चालानी कार्यवाही भी की जाती है इसके बाद भी लोग लापरवाही करते है और एक्सीडेण्ट का शिकार होते है । दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने से सिर की चोट के कारण एक्सीडेण्ट में मृत्यु हो जाती है। इसी प्रकार चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाए यह एक्सीडेण्ट होने की दशा में कार के एयरबेग खुलने में सहायक एवं आपको सीट से बांधे रखता है । जिससे दुर्घटना में घायल होने का जोखिम नही रहता।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के द्वारा बच्चों को ट्राफिक रूल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही सभी बच्चों को ट्राफिक रूल्स का पालन करने की समझाइस दी, बताया गया कि जब आप लोग सड़क पर चलते है तो झुण्ड बनाकर नही चलें निश्चित लाइनअप होकर चले, चलते समय आपस में बाते करते हुए न चले, आपकी इस प्रकार की असावधानी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है।
थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा बच्चों को ट्राफिक सिग्नल ( ड्रायवर, ट्राफिक पुलिस एवं इलेक्ट्रानिक सिग्नल के विषय में बताया गया। बच्चों को रोड साइन ( आदेशात्मक ,चेतावनीसूचक, सूचनात्मक ) ट्राफिक साइन एवं रोड मार्किंग के विषय में बताया गया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति एवं कारणों के विषय में बताया गया। तेजगति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चालन, ब्रेकिंग डिस्टेन्स न रखना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना, ओवरलोडिंग वाहन एवं खराब सड़कें रोड एक्सीडेन्ट के लिए जिम्मेदार है। इनसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चालन, हेलमेट, सीटबेल्ट जैसे इक्युमेण्ट का उपयोग करना चाहिए।
रिपोर्ट-आशिक खान
Leave a comment