Policewala
Home Policewala केकडी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग, सरवाड बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
Policewala

केकडी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग, सरवाड बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

सरवाड़/अजमेर

केकडी जिले को निरस्त करने से आक्रोशित बार एसोसिएशन सरवाड के अधिवक्ताओ ने भी मंगलवार से सरवाड न्यायालय परिसर में अनिश्चिितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस मौके पर बार एसोसिएशन सरवाड के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत व केकडी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में सोमवार को उपखण्ड कार्यालय सरवाड में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी गुरू प्रसाद तंवर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बार एसोसिएशन सरवाड के अधिवक्ताओ ने बताया कि केकडी जिले के बनने के बाद से जिले के दुर्गामी क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को राहत मिली थी तथा कम दूरी पर जिला मुख्यालय होने से गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियो के त्वरित गति में प्रशासनिक कार्य होने थे। उन्होंने बताया कि भजनलाल सरकार ने केकडी जिले को डेढ साल के भीतर ही खत्म कर दिया है जिससे सरवाड सहित केकडी जिले में आने वाले हर वर्ग हर व्यक्ति को सीधा नुकसान हुआ है तथा अब अजमेर जिला मुख्यालय की लम्बी दूरी के कारण आमजन को परेशान होना पड रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने केकडी को जिले के सभी मापदण्डो को परखने के बाद ही जिला बनाया था तथा जिला बनने के सभी मापदण्डो को केकडी पूरा करता है लेकिन भजनलाल सरकार ने जल्दबाजी में केकडी जिले को निरस्त करके जनता के साथ अन्याय किया है। इस मौके पर ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओ ने केकडी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग की। बार एसोसिएशन सरवाड के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि केकडी बार एसोसिएशन के समर्थन में सरवाड बार एसोसिएशन भी जिला बचाओ अभियान के तहत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार से कोर्ट परिसर में शुरू कर दिया है तथा जब तक सरकार केकडी का मान सम्मान गौरव नहीं लौटाती है तब अधिवक्ताओ का आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर सरवाड बार अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत, सचिव ओंकार सिंह जाट, अधिवक्ता निहाचन्द, दौलतसिंह राठौड, सुधीर कुमार पारीक, ताराचन्द, सज्जन कुमार चौधरी, विष्णु कुमार प्यास, पुष्करराज शर्मा, मोहम्मद फिरोज हरसूरी, ओमप्रकाश चौधरी, प्रधान लाल जाट, प्रहलाद माली सहित केकडी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा, गजराज सिंह राठौड, भूपेन्द्र सिंह राठौड, रामावतार मीणा, रोडूमल सोलंकी, लक्ष्मीचन्द मीणा आदि मौजूद थे।

रिपोट-शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...