Policewala
Home Policewala केकड़ी के प्रबोधक आचार्य कड़ाके की सर्दी मे जरूरतमंद बच्चों , लोगो की कर रहे हैं निस्वार्थ सेवा
Policewala

केकड़ी के प्रबोधक आचार्य कड़ाके की सर्दी मे जरूरतमंद बच्चों , लोगो की कर रहे हैं निस्वार्थ सेवा

सरवाड़/केकडी़

राजस्थान प्रदेश में सभी जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बच्चें , बुजुर्ग सभी लोग सर्दी से बचाव के लिए अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं वही केकड़ी के धर्मचंद आचार्य प्रबोधक इस भीषण ठंड में जरूरतमंद बच्चों बुजुर्गो लोगो की सेवा कर रहे हैं। आचार्य एक बैग में रोजाना कुछ स्वेटर, चप्पल, कॉपीया, टोपे, मोजे, वृद्ध लोगो के लिए स्टील की स्टीक (छड़ी) आदि लेकर भीषण ठंड में जरूरतमंद लोगो की सेवा करने, उनकी सहायता करने के लिए निकल पड़ते हैं। धर्मचंद आचार्य व टीम सदस्य ऋषि राज सोनी (प्रबोधक), भंवर पारीक(पंचायत सहायिका), कृष्णा शर्मा (डायरेक्टर इंडियन कॉलेज केकड़ी), अंजू आचार्य ( ब्यूटीशियन )शांति देवी (सामाजिक कार्यकर्त्ता), ज्योति बाला, सपना, बिचित्र सुना (डायरेक्टर), रीता सुना (प्रधानाचार्या)आदि सभी मिलकर जरूरतमंद बच्चों, लोगो की सेवा करने को निरंतर तत्पर रहते हैं। सुबह सुबह उठकर केकड़ी और आस पास के गली, मोहल्ले, चौराहों पर जाकर बच्चो को स्वेटर, जर्सी, चप्पल, महिला और पुरुषो को टोपे, मोजे, वृद्ध लोगो को स्टील की छड़ी ( स्टीक) देकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। इस पुण्य कार्य में केकड़ी के बस स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों की सेवा में अशोक रांटा प्रमुख उद्यमी अलंकार टेंट हाउस केकड़ी , किरण पारीक,अंजली महावर, हेमलता महावर, रेणुका महावर नर्सिंग छात्रा अध्यापिका बघेरा भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं।


ज्ञात हो कि केकड़ी के प्रबोधक आचार्य केकड़ी, शाहपुरा, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जयपुर सहित गुजरात, हरियाणा मध्यप्रदेश, केरल सहित देश के अनेक राज्यों में जरूरतमंद लोगों की सेवा निशुल्क कर रहे हैं। आचार्य अपनी ड्यूटी के लिए जाते समय स्कूल स्टॉफ और रास्ते में जरूरतमंद बच्चों के पीने के लिए दो पानी की केन भीलवाडा से फलोदी (चित्तौड़गढ़) जाते समय अपनी स्कूटर पर ले जाते है। भीलवाड़ा जिले मे टीम सदस्य ईश्वर तेली (शिक्षक),यशपाल सिंह (शिक्षक), आदि सहयोगी नियमित सेवा कार्य कर रहे हैं।।

रिपोट-शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत नाट-अटेण्ड रहने पर कटेगी वेतन-कलेक्टर मैहर

  मध्यप्रदेश कलेक्टर /मैहर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन...

श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

डिंडौरी मध्यप्रदेश श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित श्रम...

बौद्ध मठ के संरक्षण व संवर्धन पर गहन विमर्श किया गया

जबलपुर – जैसा कि आपको मालूम है कि बौद्ध मठ की गतिविधियों...