Policewala
Home Policewala केकड़ी अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने सरवाड़ अटल जन सेवा शिविर में कि जनसुनवाई
Policewalaक्षेत्रीय खबर

केकड़ी अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने सरवाड़ अटल जन सेवा शिविर में कि जनसुनवाई

सरवाड़/अजमेर

केकड़ी अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने सरवाड़ उपखंड का दौरा किया और ग्राम पंचायत जोताया में एग्री सटेक योजना के तहत आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अति0 जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी लेकर आगंतुक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के तहत मिलने वाले 11 नंबर के यूनिक आईडी के लाभों की जानकारी सरल भाषा में देने को कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने हेतु आवश्यक प्रचार माध्यमों का उपयोग करते हुए उन्हें जागरूक करें. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभांवित किसानों से व्यक्तिगत या अन्य माध्यमों से संपर्क करते हुए फार्मर आईडी बनवाने का कार्य करें. शिविर में आए किसानों को कृषि व पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने को कहा, जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्रों तक पहुंच सके.
इसलिए जरूरी है किसान रजिस्ट्री

अति0 जिला कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है। राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरणकरण एवं क्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी।

किसान रजिस्ट्री से किसानों को लाभ
अति0 जिला कलक्टर ने बताया कि किसान आईडी (बिना अतिरिक्त दस्तावेज) के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक पहुंच आसान हो सकेगी। पात्र किसान का प्रधानमंत्री-किसान/मुख्यमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना, अन्य योजनाओं में स्वतः जुड़ना सम्भव होगा। किसानों से फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों एवं अन्य योजनाओं में त्वरित (बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के) खरीद संभव हो सकेगी। किसान की फसल के अनुसार डिजिटल तरीके से फसलों का बीमा संभव होगा।
इसके अतिरिक्ति किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण आसानी एवं शीघ्रता से मिल सकेगा। किसानों को फसलों के लिए सेवाओं और बाजारों का व्यापक विकल्प मिल सकेगा। साथ ही लाभ से वंचित पात्र किसानों की पहचान संभव होगी ।
साथ ही सरकार द्वारा कराये जा रहे डिजिटल क्रोप सर्वे (गिरदावरी) की प्रगति पर समीक्षा कर शिविर में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को डिजिटल क्रोप सर्वे (गिरदावरी) की प्रगति बढानें व जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 

 

रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

11 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट

फिरोजाबाद उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत...

डोंगरगढ़ में फर्जी सिम रैकेट का भंडाफोड़: अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम से जुड़े तार, पुलिस ने दबोचा मास्टरमाइंड

छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने डोंगरगढ़ में एक बड़े...

मावली मेला में कानूनी जागरूकता: नेशनल लोक अदालत को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

छत्तीसगढ़ नारायणपुर | जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव...

आस्था एवं उल्लास के साथ शुरू हुआ माता मावली मेला

छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले की लोक संस्कृति, देव मान्यता एवं परंपरा का प्रतीक...