मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश
थाना मझौली के अंतर्गत हुई घटना की प्रथम सूचना तथ्य इस प्रकार है : मैं थाना मझौली में थाना प्रभारी के पद पर पदस्य हूं। आज दिनांक 25.10.24 को दोपहर 12.40 बजे दिलीप पटेल पिता शुसंत पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी मनगंवा थाना मझौली का अपने मौसेरे भाई पुरुषोत्तम पटेल के साथ थाना उपस्थित आकर बताया कि उनके परिवार के कृष्णकुमार पटेल एवं छोटेलाल झारिया जो कल दिनांक 24.10.24 को मझौली बाजार करके मोटर सायकिल से वापस अपने घर ग्राम मनगंवा जा रहे थे जिन्हे नंदग्राम के पहले गांव के सोनू पटेल और लवकुश पटेल ने मिलकर मारपीट किया है! दोनो को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया है! सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु पूर्व में न्यायालय पेशी में जबलपुर रवाना उनि अमित मिश्रा को बताया गया उनि अमित मिश्रा द्वारा न्यायालय पेशी उपरांत मेट्रो अस्पताल पहुंचकर आहत कृष्णकुमार पटेल पिता बालाराम पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी मनगंवा एवं आहत छोटेलाल झारिया पिता लब्बू झारिया उम्र 53 वर्ष नि. ग्राम मनगवा के कथन देने की स्थिति में होने की राय ड्यूटी डाक्टर से ली गई डाक्टर द्वारा आहत कृष्णकुमार के कथन देने की स्थिति में न होने व आहत छोटेलाल झारिया के कथन देने योग्य होना लेख करने पर आहत छोटेलाल झारिया के बताये अनुसार अपराध धारा 109(1),3(5) बीएनएस, 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट की देहाती नालसी आरोपी सोनू उर्फ सतेन्द्र पटेल एवं लवकुश पटेल दोनो निवासी मनगंवा के विरुद्ध लेख कर वापस आकर पेश किया प्रथम दृष्टया उपरोक्त अपराध धारा सदर का आरोपीगणो के द्वारा घटित करना पाये जाने से आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल देहाती नालसी जैल है।
देहाती नालसी थाना मझौली जिला जबलपुर अप. क्र.00/24 धारा 109(1),3(5) बीएनएस, 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट नाम पता प्रार्थी छोटेलाल झारिया पिता लख्खू झारिया उम्र 53 वर्ष नि. ग्राम मनगवा थाना मझौली जिला जबलपुर मो. 9753226717 दिनांक समय घटना 24/10/24 के शाम 05/30 बजे घटनास्थल नंदग्राम तिगड्डा कटाव मेन रोड से करीब 50 मीटर अंदर नंदग्राम की ओर रोड पर नाम पता आरोपी (1) लवकुश पटेल निवासी ग्राम मनगंवा (2) सोनू उर्फ सतेन्द्र पटेल निवासी ग्राम मनगंवा दिनांक समय रिपोर्ट 25/10/24 के 20/00 बजे स्थान रिपोर्ट ICCV-4 बेड नं.29 मेट्रो अस्पताल जबलपुर रिपोर्ट लेख कर्ता अधि. उनि. अमित मिश्रा थाना मझौली विवरण- मैं ग्राम मनगंवा मे रहता हूं मजदूरी करता हूं मेरे गाव के कृष्णकुमार पटेल बीड़ी ठेकेदारी करते है तो मैं पिछले करीब 10 वर्षों से कृष्णकुमार पटेल के यहां काम करता हूं दि.24.10.24 को शाम करीब 5/00 बजे मैं कृष्णकुमार पटेल की मोटर साइकिल से दोनो लोग मझौली साप्ताहिक बाजार गये थे और वहां से वापस लौट रहे थे ! समय करीब शाम के 5/30 जैसे कटाव रोड नंदग्राम त्रिगड्डा से मुड़कर करीब 50 मीटर नंदग्राम रोड में पहुंचे मोटर साइकिल कृष्णकुमार चला रहे थे और मैं पीछे बैठा था तभी पीछे कृष्णकुमार के परिवार के लवकुश पटेल और सोनू उर्फ सतेन्द पटेल मोटर साइकिल से आये और कृष्णकुमार के पुराने विवाद की बुराई पर से रसे जान से मारने की नीयत से लवकुश पटेल ने अपने पास लिया बका मारा जो मेरे सिर मे पीछे तरफ लगा और खून निकलने लगा उसके बाद लवकुश ने फिर से जान से खत्म करने की नीयत से बका मारा जो कृष्णकुमार पटेल के सिर मे और खून निकलने लगा और हम दोनो मोटर साइकिल सहित रोड मे गिर गये उसके लवकुश बका से और सोनू ने अपने पास लिथे डंडे से मारपीट किये है उसके बाद मुकेश ठाकुर और राकेश पटेल को आता देखकर दोनो अपनी मोटर साइकिल पड़ी छोड़कर खेत में भाग गये। उसके बाद नंदग्राम तरफ से अपनी कार से आ रहे रामकेश पटेल ने हम दोनों को अपनी कार से मझौली अस्पताल लेकर आये और हमारे घर वालो को सूचना दी मारपीट से मुझे सिर में पीछे तरफ बांये कान और सीने में तथा कृष्णकुमार पटेल को सिर मे, कान में,II.F.-4 (एकीकृत जाँच फार्म-4)
N.C.R.B (एन.सी.आर.बी) दाये पैर, दाई आख के नीचे चोटे आई है मझौली अस्पताल से प्राथमिक ईलाज के बाद डाक्टर साहब ने मेडिकल कालेज रिफर कर दिया था और उसके बाद हमारे घर वालो ने हम दोनो को मेट्रो अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये हस्ताक्षर प्रार्थी सही निशानी अंगूठा हस्ताक्षर पुलिस अधिकारी अंग्रेजी में अस्पष्ट
रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू
Leave a comment