नारायणपुर, 03 अक्टूबर 2024 // कृषि विज्ञान केंद्र, नारायणपुर द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” के तहत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह से हुई। इसके बाद, प्रतिदिन आसपास के गांवों में जाकर ग्रामीणों को अपने घर, मोहल्ले और आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, किसानों को कचरे से खाद बनाने की विधि भी सिखाई गई। समापन के अवसर पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इस दिन महिलाओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उनके साथ आस-पास की सफाई भी की गई। विद्यार्थियों के साथ रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. दिव्येन्दू दास, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री राजू राम कोर्राम, श्री संजय सोनकर, और केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस वाला समाचार पत्र नारायणपुर
Leave a comment