जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्याल आधारताल जबलपुर में खेती बाड़ी की आधुनिक तकनीक सीखेगे कृषक
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वाधान में राज्य योजन्तर्गत तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के तहत 60 कृषको का दल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, आधार ताल जबलपुर को रवाना हुआ। जबलपुर में तीन दिन तक कृषक खेती बाड़ी की आधुनकि तकनीकों के बारे में जानकारी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से प्राप्त करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय में अवस्थित विभिन्न विभागों एंव प्रक्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।कृषकों के दल को कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने हरी झण्डी दिखाकर जबलपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान उमारिया झंनक सिंह मरावी, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, भ्रमण दल प्रभारी मस्तराम राम सिंह, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी करकेली, जिला तकनीकी शाखा प्रभारी डॉ मनोज यादव, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी मानपुर एवं पाली महेश प्रसाद धुर्वे सहित कृषक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment