Policewala
Home Policewala कुप्रबंधन का शिकार नगरपालिका सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का तीसरा दिन
Policewala

कुप्रबंधन का शिकार नगरपालिका सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का तीसरा दिन

चंदेरी

जल्द ही हड़ताल खत्म नहीं हुई तो नगरवासियों को गली मौहल्ले में फैली गंदगी से व्याप्त बीमारी फैलने से नहीं किया जा सकता इंकार
चंदेरी नगरपालिका परिषद चंदेरी में सफाईकर्मियों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं धरने का आज़ दूसरा दिन है। नगरपालिका परिषद चंदेरी के करीब 148 सफाईकर्मी महिलाओं सहित अपनी मांगों को लेकर नगरपालिका के सामने डटे हुए हैं। संबंधित अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं पर सफाईकर्मी अपनी सभी मांगे मनवाने के लिए धरना स्थगित करने को तैयार नहीं है। यदि धरना आगे और चलता रहा तो नगरवासी अभी गली में फैली हुई गंदगी से तृस्त है आने वाले दिनों में गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जिसके लिए नगरपालिका का कुप्रबंधन जिम्मेदार होगा। वैसे नगरपालिका परिषद चंदेरी में अभी स्थायी नगरपालिका अधिकारी नहीं है प्रभारी सीएमओ का चार्ज मुंगावली सीएमओ के पास है। लेकिन पूर्व सीएमओ जो भी आएं सभी नगरपालिका को नरक पालिका बना कर गए हैं जिसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारी के अलावा भी नगरपालिका कर्मचारियों की आठ नौ महीने से वेतन नहीं मिले हैं।


क्या है सफाई कर्मियों की मुख्य मांग
1 क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी को एवं क्षेत्र के फैलाव को देखते हुए 50 नए सफाई कामगारों को नियुक्त किया जाए।
2 जो सफाई कामगार विनियमित है उनका शासन के नियम अनुसार निर्मित किया जाए।
3 यह की जो सफाई कामगारों को कार्य करते हुए 10 वर्ष हो चुके हैं उनका शासन के नियम अनुसार विनियमित किया जाए।
सफाई कमगारो की वेतन पार्षदों की वेरिफिकेशन की बाद कराई जाती है वह बंद कर पूर्व की भांति निकाय द्वारा ही कराएं जाए।
यह की छठवीं एवं सातवें वेतनमान का भुगतान शीघ्र कराया जाए।
इस तरह नगरपालिका स्थायी नगरपालिका अधिकारी के बगैर कुप्रबंधन का शिकार हो रही है और खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है।
जब इस संबंध में प्रभारी सीएमओ को मीडिया ने बार बार काल लगाया काल नहीं उठाया गया जिससे जिम्मेदारी समझ आती है कितने जिम्मेदार अधिकारी इस चंदेरी को मिल रहें हैं

पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...