टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले की कुड़ीला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जिला न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया है कि आज दिनाँक 13 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर कुड़ीला पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए लल्लू आदिवासी पिता सुखलाल आदिवासी उम्र 37 साल निवासी कड़वाहा थाना कुडीला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध 12 बोर का देशी कट्टा व 12 बोर के 1 जिन्दा कारतूस को जप्त कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी लल्लू आदिवासी पिता सुखलाल आदिवासी उम्र 37 साल निवासी कड़वाहा को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को भेजा गया है।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, प्रधान आरक्षक मुन्नालाल प्रजापति, आरक्षक नीरज पाल, जितेन्द्र सिहं चन्देल, अनिल पचौरी, अनिल महेडिया, मोहन अहिरवार, देशराज अहिवरार, जगदीश मोरी, चन्द्रकान्त उपाध्याय, योगेन्द्र अहिरवार, डायल 100 पायलट देवेन्द्र यादव की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट – सालिम खान
Leave a comment