नई दिल्ली, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उनसे कहा है कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से हाथ नहीं मिलाएगी, लेकिन कुछ विधायक दबाव में भले पार्टी बदल सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र की विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच के मतभेद की खबरें अब सामने आने लगी हैं।
शरद पवार और अजित पवार के बीच बढ़ी दूरियां!
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता भतीजे अजित पवार के बीच सत्ता का मूक संघर्ष निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया लगता है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एनसीपी के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच दूरियों की अटकलें लगाई जा रही हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है कि अजित पवार भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं और उन्होंने पार्टी प्रमुख शरद पवार को इस बारे में बता दिया है। हालांकि, अजित पवार ने इस तरह की अटकलों को निराधार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से शनिवार रात मुंबई में मुलाकात की खबरों से इनकार किया।
Leave a comment