चित्रकूट
कुछ दिनो पहले टीचर के साथ मारपीट कर दहशत फैलाने वाले आरोपी प्रणव त्रिपाठी को अवैध कट्टे कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार, भेजा गया सलाखो के पीछे –
आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना एवं विक्रम सिंह कुशवाह अति.पुलिस अधीक्षक महोदय देहात /ग्रामीण सतना के कुशल निर्देशन एव रोहित कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.) के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी निरीक्षक डी.आर. शर्मा के नेतृत्व मे ग्रामोदय के शिक्षक के साथ मारपीट कर दहशत फैलाने वाले आरोपी प्रणव त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु पता तलाश लगातार की जा रही थी । जिसे गिरप्तार किया गया जिसके पास से एक्ट अवैध कट्टा एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार आरोपी प्रणव त्रिपाठी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया , न्यायालय के आदेश से सलाखो के पीछे भेजा गया ।
//घटना विवरण//
दिनांक 18/01/25 को फरियादी रविशंकर तिवारी पिता रमाशंकर तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी गायत्री कालोनी कामतन थाना चित्रकूट जिला सतना रिपोर्ट किया कि 18/01/2025 के सुबह 10.00 बजे वह यूनिवर्सिटी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट ड्यूटी जा रहा था जैसे अपनी मोटर सायकल लेकर घर से निकला रामनारायण त्रिपाठी के घर के सामने गया अपने घर के सामने प्रणव त्रिपाठी उसकी मोटरसाइकिल खड़ी करवाया व चाभी निकाल लिया व प्रणव बोला कि आप से कुछ बात करना है तब वह कहा मेरी परीक्षा में ड्यूटी लगी है मै शाम को बात करूंगा तब प्रणव बोला तुम्हे अभी बात करनी होगी व डण्डा मार कर मेरे साथ मारपीट करने लगा तथा उसके साथी बारी बारी से आकर डण्डा से मारपीट करने लगे वह गिर गया तब हल्ला गोहार किया तो उसकी पत्नी सालिनी मां ज्ञानवती तिवारी बीच बचाव किये सभी मां बहन की बुरी बुरी गालियां दे रहे थे तथा सभी जाते जाते जान से मारने की धमकी दिये कह रहे थे कि आज तो मादरचोद बच गया है दोबारा जान से खत्म कर दूंगा । उक्त की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 12/25 धारा 296,115(2), 351(2),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी प्रणव त्रिपाठी की पता तलाश की गयी । जो दिनांक 03/02/25 को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अवैध 315 बोर का कट्टा एवं जिन्दा कारतूस एवं घटना मे प्रयुक्त बांस का डण्डा बरामद किया गया। प्रकरण मे धारा 25/27 आर्म्स एक्ट 11/13 एडी एक्ट इजाफा किया गया । गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर केन्द्रीय जेल सतना मे निरुद्ध किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी – प्रणव त्रिपाठी पिता रामनारायण त्रिपाठी उम्र 25 साल निवासी गायत्री कालोनी थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र.
बरामदी/जब्ती – एक अवैध 315 बोर कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस + एवं बांस का डण्डा
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी चित्रकूट निरी. डी.आर. शर्मा , सउनि के.पी. पाण्डेय, प्र.आर. 752 श्यामलाल ,आर 391 सन्तोष वर्मा , आर 978 विनोद द्विवेदी ,आर 1015 विपिन सिंह, 415 महन्त सिंह
रिपोर्ट-अरूण साहू
Leave a comment