पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश
नगद 3 लाख 18 हजार 600 रूपये 4 मोबाईल तथा बिना नम्बर की थार जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गोराबाजार विजय परस्ते , चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर ंिसह , द्वारा पुलिस लाईन एवं गोराबाजार के बल के साथ दबिश देते हुये 4 जुआडियों को पकड़ते हुये 3 लाख 18 हजार 600 रूपये एवं 4 मोबाईल तथा बिना नम्बर की कार जप्त की गयी है।
दिनंाक 15-6-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तिलहरी पुरानी बस्ती खल्को टोला पहाड़ी पर जुआ चल रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां 4 व्यक्ति ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अभिषेक मेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी कुम्हड़ा खेड़ा थाना गोटेगांव जिला नरंिसंहपुर , चंद्रभान पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी देवगा झांसीघाट थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, छुटटू पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी किसानी मोहल्ला गोटेगांव जिला नरसिंहपुर , राजेन्द्र उर्फ भैया जी पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर बताये जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 3 लाख 18 हजार 600 रूपये तथा एक बिना नम्बर की काले रंग की कार ओप्पो, वीवो, सेमसंग कम्पनी के 4 मोबाइल जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध थाना गोराबजार धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय परस्ते , चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर ंिसह , थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक सुनील सोंधिया, प्रधान आरक्षक ललन सिंह, आरक्षक रजनीश, रोहित सिंह , चंद्रकांत मरकाम, विवेक मरकाम, धीरू सिंह, उज्जवल यादव, हरिराम की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट – अविकाश दुबे (सीनियर जिला क्राइम ब्यूरो)
Leave a comment