धार, मध्यप्रदेश
गंधवानी-धार जिले के कुक्षी नगर में भगवान गणेश जी की शोभायात्रा के साथ अनंत चतुर्दर्शी की झांकिया निकाली जा रही थी बड़े ही उत्साह के साथ हिन्दू समाजजन ढोल बाजे के साथ नाचते गाते चल रहे थे अचानक मुस्लिम घरों से पत्थरो की बरसात होने लगी जिससे हिन्दू समाज के साथ ही प्रशासन के लोग गंभीर घायल हुवे
इसी घटना के विरोध में कुक्षी क्षेत्र के लोग विगत चार दिनों से अपने प्रतिष्ठान बंद कर उपद्रवियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ आरोपियों के मकान गिराने की माँग कर रहे है लेकिन अभी तक कार्यवाही नही होने से गंधवानी के सकल हिन्दू समाज ने भी घटना को लेकर विरोध जताते हुवे गंधवानी नगर सम्पूर्ण बन्द रखा जो ऐतिहासिक बन्द रहा सर्वसमाज ने बन्द का समर्थन करते हुवे स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी पूरे गाँव मे सन्नाटा रहा हिन्दू समाज ने एकत्र होकर नगर में रैली निकालते हुवे पत्थरबाजों के घर तोड़ने की माँग की है
ततपश्चात बस स्टेंड पर एक सभा का आयोजन कर गंधवानी तहसीलदार राजेश भिड़े को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें आरोपियों के घर तोड़ने की माँग की गई है इस अवसर पर सम्पूर्ण नगर के शांतिपूर्ण बन्द रखने पर सकल हिन्दू समाज ने आभार भी व्यक्त किया साथ ही शांति व्यवस्था में सहयोग बनाने को लेकर गंधवानी पुलिस की मुस्तेदी पर थाना प्रभारी कैलाश बारिया का भी आभार माना ।
रिपोर्ट अजय लछेटा
Leave a comment