छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी आर पुजारी के निर्देश पर आज विकासखंड कुआकोंडा में आज प्राथमिक उपचार के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सिरहा गुनिया का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम के सिरहा गुनिया एवं पेरमा को साल श्री फल एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया। कई बार यह देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बीमार पड़ने पर उपचार हेतु गांव के ही सिरहा गुनिया के पास जाते हैं। जिससे स्थिति बिगड़ने एवं समय पर इलाज न उपलब्ध होने पर लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाता है।
आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मेलन के माध्यम से स्थानीय बोली में प्राथमिक उपचार के संबंध में सिरहा गुनिया को जानकारी दी गई। साथ ही अपील किया गया कि जब भी ऐसे लोग आपके पास आते हैं तो उनकी स्थिति को देखते हुए उनको त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजें। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में मलेरिया के लक्षण वाले मरीज सिरहा गुनिया के पास चले जाते है। जिसे उनको सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। सभी सिरहा गुनिया को मलेरिया के लक्षण के बारे में जानकारी दी गई ताकि क्षेत्र में इसकी बेहतर रोकथाम और इलाज हो सके।
( जगदलपुर ब्यूरो )
Leave a comment