Policewala
Home Policewala किसानोें से की अपील सभी किसान फसल विक्रय के लिए ऑन लाइन कराऐं अपना पंजीयन
Policewala

किसानोें से की अपील सभी किसान फसल विक्रय के लिए ऑन लाइन कराऐं अपना पंजीयन

फिरोजाबाद

जिलाधिकारी ने बाजारा खरीद की बैठक में क्रय केन्द्र प्रभारियों को दिए निर्देष केन्द्र पर शत-प्रतिषत खरीदा जाए किसानों का बाजरा जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों व उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धितों के साथ बाजरा खरीद वर्ष 2023-24 के लिए दिए गए लक्ष्य 33000 मी0टन के सापेक्ष शत-प्रतिषत किसानों के बाजरा खरीदने के लिए शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में एक आवष्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित ने किए गए तहसील व क्रय केन्द्रवार बाजरा खरीद लक्ष्य के सापेेक्ष एक एक कर समीक्षा की। जनपद में बाजरा खरीद के लिए कुल 19 क्रय केन्द्र खोले गए है, जिसमें तहसील सिरसागंज में क्रय केन्द्र अरांव, करहल रोड सिरसागंज, सिरसागंज मण्डी भावली इटावा रोड़, तहसील फिरोजाबाद में क्रय केन्द्र फिरोजाबाद मण्डी, इण्डस्ट्रीयल एरिया, इण्डस्ट्रीयल एरिया द्वितीय, तहसील टूण्डला में क्रय केन्द्र टूण्डला मण्डी, टूण्डला मण्डी द्वितीय, भूत नगरीया, तहसील जसराना में बड़ा गावं जसराना, सलेमपुर एटा बाईपास रोड, एका, तेजपुर, फरिहा, नगला पीपल उतरारा, तहसील शिकोहावाद में शिकोहाबाद मण्डी, शिकोहाबाद मण्डी द्वितीय, दखिनारा, दखिनारा द्वितीय है। जनपद में इस वर्ष 33000 मी0टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकोे जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रों पर अलग-अलग बाजरा खरीद का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देष दिए है कि अपने क्षेत्र के किसानों से सम्पर्क कर बाजरा की खरीददारी का लक्ष्य पूरा करें। इसके लिए सभी केन्द्र प्रभारी अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों का आनलाइन पंजीयन कराना सुनिष्चित करेें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील करते हुए बताया है कि बाजार भाव से एम एस पी अधिक होने से किसानों को क्रय केन्द्रों पर अपनी फसल बिक्री करने में फायदा है और उनके बैंक खातांें में सीधा भुगतान किया जा रहा है, इसके लिए किसान आनलाइन अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र अथवा मोबाइल के माध्यम से आॅनलाइन पंजीयन करा ले। उन्होने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देष दिए है कि क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानोें को अपनी फसल बिक्री में किसी भी प्रकार की परेषानी नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधाऐं प्रदान करते हुए उनका विषेष ध्यान रखा जाए। क्रय केन्द्र पर पेयजल, बैठने की आदि व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक सभी क्रय केन्द्रों पर सभी आवष्यक व्यवस्थाऐं पूरी कर ली गयी है और उनके द्वारा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक 4403.650 मी0टन बाजरा की खरीद हो चुकी है और यहां से अब खरीददारी को और तेज किया जाएगा अभी बाजरा खरीददारी के लिए 55 दिन शेष और बचे है, जिसमें किसान अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर जाकर आसानी से बाजरा बिक्री कर सकते है।

रिपोर्ट -मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...