Policewala
Home Policewala किसानों की बुनियादी समस्याओें को लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
Policewala

किसानों की बुनियादी समस्याओें को लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

डिंडौरी मध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ ने कहा प्रशासन खेती किसानी के विषयों को गंभीरता से लें

शहपुरा: खेती किसानी का समय आ रहा है,क्षेत्र के किसान अपनी चिंताओं को लेकर सतर्क हो चुके है और समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे है जिससे समय रहते समस्या का समधान हो सके।

भारतीय किसान संघ तहसील शहपुरा ने किसानों के मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार शहपुरा को ज्ञापन सौंपा जिसमें तहसील शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजौरी माल, मोहरा खुर्द, चरगांव माल, गुतली माल, धनगांव माल, चाटी माल, काड़ीगढ़हरी माल इन गांव के किसानों को खाद बीज के लिये बरगांव जाना पड़ता है जिससे किसानों का भाडा ज्यादा लगता और समय भी लगता है इन गांव के किसानों के लिए शहपुरा में जोड़ा जाये जिससे उनकी भाड़ा व समय की बचत हो सके ।

 

तहसील शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चरगांव माल, मोहरा खुर्द, बिजौरी माल जैसे अन्य गांव कैनाल (नहर) की टूट-फूट का कार्य पूर्ण किया जाये जिससे किसानों की समस्या न हो और पानी असानी से खेतों तक मिल सके साथ ही ग्राम पंचायत बिजौरी माल में नज-जल योजना बंद पड़ी है इसे शीघ्र चालू
किया जाये अगर चालू नही हो पाती तो पंचायत के द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाया जाये।

ग्राम चरगांव माल अंतर्गत चूका टोला में विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगाई है जो 2 वर्ष से बंद पड़ी है उसे शीघ्र चालू किया जाये। ग्राम बिजौरी माल अंतर्गत वर्षात का पानी कैनाल में रूके पड़े रहती है जिससे कम से कम 10 किसानों का खेत डूब क्षेत्र में आता है एक फलदार आम का पेड़ पानी के भराव के कारण सूख गया है समय रहते हुये पाईप लाईन लगाकर सभी किसानों का समस्या निदान करें।

आज के इस ज्ञापन में भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री यतेंद्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर झारिया कार्यालय मंत्री संत कुमार झारिया सदस्य किशन लाल झरिया,राजेंद्र, कालिका प्रसाद झारिया सहित किसान बंधु उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...