उत्तर प्रदेश कासगंज
कब्जे से 05 अदद तमंचे .315 बोर व .32 बोर, 01 अदद तमंचा (अधबना) .315 बोर,04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद,
कासगंज-पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत,
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में,
आज दिनांक 03-05-2024 को क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा,एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा,
थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्र के ग्राम नगला चिना के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तगण 1. संजोग सिंह उर्फ संजू पुत्र श्याम सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2. रहीश पुत्र लियाकत निवासी ग्राम रसूलपुर,
थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज, हाल निवासी मौहल्ला बरी थोक कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,
जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित- 05 अदद तमंचे बने हुए .315 बोर व .32 बोर, 01 अदद तमंचा (अधबना) .315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है,
अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 133/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है,
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1. संजोग सिंह उर्फ संजू पुत्र श्याम सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
2. रहीश पुत्र लियाकत निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज, हाल निवासी मौहल्ला बरी थोक कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
बरामदगी का विवरण,
1. 05 अदद तमंचे बने हुए चालू हालत .315 बोर व .32 बोर
2. 01 अदद तमंचा (अधबना) .315 बोर
3. 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .315 बोर
4. 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
5. तमंचे बनाने के उपरकण— 01 बर्मा (लोहे में सुराग करने वाला), 01 आरी मय 02 ब्लैड, 02 रैती, 02 छैनी, 01 हथौडा, 01 धौकनी मय कोयला,04 स्टील पाईप, 03 लोहे की पत्ती,03 स्प्रिंग, 04 बॉडी कवर, 08 ट्रैगर हैमर, 03 लोहे की नाल आदि,
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रहीश,
1. मु0अ0सं0 191/2012 धारा 363/366/376/506 भादवि थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
2. मु0अ0सं0 105/2006 धारा 324/504 भादवि थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज
3. मु0अ0सं0 133/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज,
पुलिस टीम
• विनोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज मय टीम
• प्रवेश राणा,प्रभारी सर्विलांस जनपद कासगंज मय टीम,
• विनय कुमार शर्मा,प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम,
रिपोर्ट-अंकितगुप्ता
Leave a comment