वाराणसी
वाराणसी/काशी का नाम आते ही काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का स्मरण भी हो जाता है,
जिनके स्मरण मात्र से ही रोग और भय दूर हो जाते हैं,
वाराणसी में बाबा के भक्तों द्वारा वर्ष 1954 में बनी बाबा काल भैरव की अनोखी पंचबदन प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई, यात्रा में रथ पर सवार बाबा की स्वर्ण रजत प्रतिमा के साथ आगे ध्वजा पताका लिए श्रद्धालु चल रहे थे,
कमेटी के लोगों ने पहले बाबा की आरती उतारी और जयकारा लगाया।
शोभायात्रा मां काली, मां दुर्गा स्वरूप कलाकार भी अपने कर्तव्य दिखा रहे थे, काशीवासी बाबा के भव्य शोभायात्रा का दर्शन करते हुए बाबा के जयकारे लगा रहे थे। हर हर महादेव और काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के जयकारे से आसमान गूंज उठा।
प्रभुपाल चौहान वाराणसी
Leave a comment