Policewala
Home Policewala कावड़ यात्रा के कारण 24 जुलाई को इंदौर की ओर जाने वाले सभी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
Policewala

कावड़ यात्रा के कारण 24 जुलाई को इंदौर की ओर जाने वाले सभी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

हरदा,मध्यप्रदेश
कावड यात्रा 24 जुलाई को हंडिया से प्रारंभ होकर गुप्तेश्वर मंदिर हरदा पहुंचेगी। इस कावड यात्रा में काफी संख्या में श्रध्दालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए वाहनों के आने जाने के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया कांवड़ यात्रा के दौरान संपूर्ण व्यवस्था की प्रभारी रहेंगी । उन्होंने बताया कि बैतूल एवं नर्मदापुरम से आकर, इंदौर की ओर जाने वाले सभी वाहन सोडलपुर, टिमरनी, पोखरनी करताना, छीपानेर से बड़ी छीपानेर होकर संदलपुर फाटा होते हुए इंदौर की ओर प्रस्थान करेंगे। इंदौर की ओर से आने वाले वाहन संदलपुर फाटा से नसरूल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, बैतूल की ओर प्रस्थान करेंगे। खण्डवा से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन मसनगांव, हरदा बायपास चौराहा, छीपानेर चौराहा होकर करताना छीपानेर की तरफ से बड़ी छीपानेर होकर संदलपुर फाटा होते हुए इंदौर की ओर प्रस्थान करेंगे। प्रभारी यातायात कावड यात्रा शहर में प्रवेश करने के दौरान बैतूल, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को पीलिया खाल पर रोका जावेगा। इसी प्रकार खण्डवा ओर से आने वाले बड़े वाहनों को पुराना सिविल लाइन थाना स्थल के पास रोका जाना सुनिश्चित करेंगे।

यातायात प्रभारी वाहनों के मार्ग परिवर्तन हेतु थाना प्रभारी नेमावर जिला सिहोर एवं थाना प्रभारी रहटगांव, टिमरनी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट तरुण सराफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों की चौड़ाई 5.50 मीटर करने की सांसद दर्शन सिंह ने रखी मांग।

  बनखेड़ी, नर्मदापुरम, मप्र. दिल्ली लोकसभा सदन में नियम 377 के अधीन...

श्री राम भक्त हनुमान मंदिर सुभाष चौक इंदौर की भव्य प्रभात फेरी का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश श्री राम भक्त हनुमान मंदिर सुभाष चौक इंदौर की...

IPL मैच मे सट्टा खिलाने वालो पर सकरी पुलिस का प्रहार

बिलासपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा श्आपरेशन प्रहारष्ष्...