Policewala
Home Policewala कालाबड़ धाम के महंत के शिष्य के पानी के गहरे कुंड में शव मिलने से फैली सनसनी
Policewala

कालाबड़ धाम के महंत के शिष्य के पानी के गहरे कुंड में शव मिलने से फैली सनसनी

सरवाड़/केकडी़

मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शनिवार को किया जाएगा मृतक का पोस्टमार्टम
निकटवर्ती ग्राम कालाबड़ धाम के महंत बाबा बालकदास महाराज के बाइस वर्षीय शिष्य श्यामसुंदर दास का शुक्रवार की शाम मन्दिर के पीछे स्थित कुंड में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई वही मृतक श्यामसुंदर दास के परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार सरवाड निवासी युवक श्यामसुंदर दाधीच पुत्र रामस्वरूप शर्मा पिछले डेढ़ वर्ष से निकटवर्ती ग्राम कालाबड़ में स्थित हनुमान जी के मंदिर के महंत बाबा बालकदास के पास शिष्य के रूप में रह रहा था तथा 13 दिसम्बर की रात्रि के 11 बजे से ही इस युवक का पता नही चला। शुक्रवार को पशु चरा रहे चरवाओ ने कुंड के कोने पर मृतक का मोबाइल पड़ा हुआ नजर आया तथा इसके बाद सरवाड पुलिस की मौजूदगी में मन्दिर के पीछे स्थित पानी से भरे गहरे कुंड के पानी को इंजनों से तुड़वाने के बाद मृतक श्यामसुंदर दास के शव को बाहर निकलवाकर सरवाड स्थित राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मृतक युवक के घर मे मच कोहराम

ग्राम कालाबड़ के हनुमान मंदिर के पीछे स्थित कुंड से उक्त युवक का शव मिलने के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मच गया तथा मृतक के बड़े पिता, माता पिता और भाई आदि का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक युवक महंत बाबा बालक दास जी महाराज के शिष्य बनने से पहले बी एस सी बी एड में अध्ययनरत था और पढ़ाई में काफी होशियार था लेकिन उक्त युवक पढ़ाई एवम अपने माता पिता व परिवार को छोड़कर महंत बाबा बालक दास जी महाराज का शिष्य बन गया।

युवक का शव मिलने के बाद ब्राह्मण समाज मे गहराया रोष
उक्त घटनाक्रम की सूचना मिलते ही शहर के ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में राजकीय चिकित्सालय में स्थित मोर्चरी के बाहर पहुच गए जहा पर उक्त घटना पर ब्राह्मण समाज के लोगो ने गहरा रोष प्रकट कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। परिजनों के आरोप है श्यामसुंदर के 13 दिसम्बर को लापता होने के बाद भी मन्दिर के महंत द्वारा इस मामले में परिजनों को कोई सूचना नही दीं गई और इस मामले की जानकारी उन्हें दुसरो से पता चली थी।

14 दिसम्बर को कालाबड़ महंत ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

इस सन्दर्भ में जांच अधिकारी दीवान मोहनलाल चौधरी ने बताया कि दिनाक 14 दिसम्बर को कालाबड़ मन्दिर के महंत ने उनके शिष्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट सरवाड थाने में दर्ज करवाई थी वही सरवाड पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोट- शिवशंकर वैष्णव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला महिला शसक्तीकरण केंद्र इंदौर द्वारा रहवासियों को जागरूक किए जाने हेतु संवाद का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में जिला...

जनपद शहपुरा में बीपीडीपी पर संग्राम, वार्षिक कार्ययोजना पर दोबारा बैठक क्यों? जनपद सदस्यों ने उठाए सवाल

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा, डिण्डौरी: जनपद पंचायत शहपुरा में बी.पी.डी.पी. (ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट...