जिला सतना मध्य प्रदेश
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक, सतना के कुशल निर्देशन एवं लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मैहर उप निरी हेमन्त शर्मा के कुशल नेतृत्व पर मिली कामयाबी
घटना विवरण दिनांक 12/05/23 को रात्रि करीब 01 बजे फरियादी सचिन नामदेव निवासी शिक्षक कालोनी वार्ड नं. 03 थाना रहली जिला सागर हाल उचेहरा रेलवे स्टेशन के पास द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी कि मै अपनी कार क्रमांक MP08CB 1895 मे अपनी दीदी सोनल नामदेव तथा जीजा गोविन्द नामदेव को बैठाकर मैहर से उचेहरा जा रहा था जैसे ही बाबा तालाब के पास पहुंचा तभी एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जिसके आगे MP 19NE 7043 लिखा था तथा नंबर के ऊपर अंग्रेजी में प्रेस लिखा था तथा पल्सर मोटर सायकल मे दो लोग बैठे थे जो मेरी कार के आगे अपनी मोटर सायकल लगाकर मेरी कार जबरन खड़ी करा दिये तथा मुझसे बोले कि हम दोनो मोना निगम व मोहम्मद नावेद पत्रकार हैं आपके द्वारा मेरे पैर मे कार से एक्सीडेन्ट किया गया है तो मै बोला कि मेरे से एक्सीडेन्ट नही हुआ है चोट दिखाओ तुम्हारे कही चोट लगी है तो बोले कि मेरे चोट नही लगी है हम दोनो पत्रकार है तुम मुझे पाँच हजार रुपये दो नही तो हम दोनो तुम्हारी कार मे बैठी महिला एवं तुम दोनों के हाथ पैर तोड़कर अंग भंग कर देंगे तथा तुम्हारे परिवार का वीडियो बनाकर वायरल कर देंगे तब हम सभी लोग घबरा गये इसके बाद मै अपने फोन से अपने साले शुभम नामदेव को फोन किया तो मेरा साला शुभम नामदेव अपने पिता प्रदीप नामदेव को अपनी मोटर सायकल मे साथ बैठाकर बाबा तालाब के पास आ गया जिन्हे देखकर दोनो अपनी काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जिसके आगे प्रेस लिखा था मे बैठकर मछली मार्केट तरफ भाग गये जिस पर से थाना में अपराध क्र 436/23 धारा 341,386,34 ता हि का कायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम बना कर हर संभावित स्थानों पर दविश देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बारीकी से पूछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया जिन्हें गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी*(1)* मोना निगम पिता जितेन्द्र निगम उम्र 28 वर्ष निवासी चिकान मोहल्ला मैहर
*(2)* मोहम्मद नावेद पिता जुबैद खान 22 वर्ष निवासी रंगलाल चौक पुरानी बस्ती मैहर
जप्ती- घटना में प्रयुक्त मो.सा. क्र MP 19NE 7043 कीमती 90000रु
सराहनीय भूमिका उप निरी हरिदास तिवारी,प्रआर राघवेंद्र सिंह,ऋषभ छारी,अनिल सिंह,आर संजय तिवारी,श्यामसुंदर कुशवाहा, विनय शुक्ला
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment