Policewala
Home क्षेत्रीय खबर कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव संभव, भूपेश बघेल को मिल सकती है AICC में बड़ी जिम्मेदारी
क्षेत्रीय खबर

कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव संभव, भूपेश बघेल को मिल सकती है AICC में बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़े बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, एक ओबीसी चेहरे को संगठन में महत्वपूर्ण पद दिए जाने की चर्चा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का महासचिव बनाया जा सकता है। वहीं, वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है।

भूपेश बघेल इन दिनों दिल्ली में हैं और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इन बैठकों में उनके संगठन में नई जिम्मेदारी संभालने पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व छत्तीसगढ़ में संतुलन बनाने के लिए टीएस सिंहदेव को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकता है। इससे राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम किया जा सकता है। हालांकि, टीएस सिंहदेव ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बदलाव को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।

दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए भूपेश बघेल ने संगठनात्मक बदलाव की अटकलों पर कहा, “मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होगा।”

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी नेतृत्व संगठन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। ओबीसी वर्ग को साधने के लिए भूपेश बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा, टीएस सिंहदेव की संगठन में वापसी से कांग्रेस को राज्य में मजबूती देने की कोशिश होगी।

हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इन बदलावों को लेकर किसी भी आधिकारिक बयान से इनकार किया है। खुद टीएस सिंहदेव ने भी कहा कि ऐसी कोई चर्चा बैठक में नहीं हुई। इसके बावजूद, राजनीतिक गलियारों में इन बदलावों को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

अब देखना होगा कि कांग्रेस आलाकमान इन अटकलों पर कब तक मुहर लगाता है और क्या भूपेश बघेल को AICC में कोई बड़ी भूमिका मिलती है।

( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

*मध्यप्रदेश विराट प्रेस क्लब : पत्रकारिता के स्वाभिमान का नया प्रहरी*

शहडोल मध्य प्रदेश फोटो 01 फोटो 02 मध्यप्रदेश विराट प्रेस क्लब की...

सरवाड़/केकडी़ कक्षा 9 की छात्राए को मिली साइकिलें खिले चेहरे सरवाड़ उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयला में आज कक्षा 9 ‌की छात्राओं को सरकार की योजना के तहत 26 साइकिलें ‌वितरण की गई।वितै समारोह में सरपंच रामदेव गुजर वालंटियर औम सिंह राठौड़ मौजूद रहे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ‌राव‌ प्रथम प्रभारी राम प्रसाद माली अमर चंद‌ जैन संतोष कुमार व्यास दिनेश कुमार सहित विधालय परिवार मौजूद थे।औम सिंह राठौड़ ने इस योजना की सराहना करते हुए छात्राओं को पढाई में अच्छी मेहनत कर अच्छे मार्क्स लाकर उत्तीर्ण होने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद पोषाहार का आज के मिनू के अनुसार बने खाने सब्जी और रोटीयां की गुणवत्ता जांची । गुणवत्ता बहुत अच्छी थी। छात्र छात्राओं से भी पोषाहार की जानकारी ली । छात्र छात्राओं ने मिनू ‌के अनुसार हर रोज पोषाहार मिलता है जो बहुत अच्छा और स्वादिष्ट होता है।बाद में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के पूर्व में बने पेशाब घर जीर्ण शीर्ण हो गये ‌देखे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ‌राव‌ प्रथम प्रभारी राम प्रसाद माली ने इनके जीर्णोद्धार या नये निर्माण की सरपंच रामदेव गुजर से मांग रखी।राव ने बताया कि छात्र छात्राओं को बहुत परेशानी हो रही है। सरपंच रामदेव गुजर ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

सरवाड़/केकडी   सरवाड़ उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयला में आज...