शहडोल -मध्य प्रदेश
शहडोल – राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि सबी खान बंटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों नें शहडोल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर जिले में हो रहे समस्त अवैध कारोबारियों के खिलाफ गृहमंत्री के नाम मुख्य 4 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।
जिले में लगातार नशें का कारोबार बढ़ रहा है। जैसे कि नशीली दवाईयां,इन्जेक्शन, टेबलेट आदि जिसकी वजह से जिले के नवयुवक इनकी गिरफ्त में आ कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर जिले में अवैध गतिविधियों में सम्लिप्त हो अपराधों में सम्मलित हो रहे है तो वंही दूसरी ओर शहडोल में लगातार कबाड़ कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है।
जिले के युवा अधिक पैसे कमानें वा नशे की लत को पूरा करने के लालच में रेल्वे, कोलमाईनस जैसी अन्य जगहों पर कबाड़ चोरी कर काबड़ियों को औने पौने दाम में बेच कर अपने नशे की पूर्ति कर रहे है। कुछ दिन पहले शहडोल के बड़े कबाड़ माफिया को जिला प्रशासन नें जिला बदर किया था।उसी कबाड़ी ने आपने भाई,जीजा और आपने खास लोगों से नए ठीहे पर व्यापार शुरू कर दिया है उसके आलावा भी जिले में कुछ ऐसे कबाड़ के सरगना है जो छोटे काबड़ियों को डरा धमका कर उनका कबाड़ कम दामों में खरीद कर अच्छे दामों में बाहर बेच हो रहे मालामाल छोटे काबड़ियों द्वारा उन्हें कबाड़ नही देने पर कानूनी कार्यवाही कराने की धमकी देते है
शहडोल जिले में रेत का भंडार है।रेत माफियों द्वारा लगातार नदी नालों से अवैध खनन कर रेत अवैध कारोबार कर रहे है जिससे जिले का जलस्तर घटता जा रहा है।
शहडोल जिले में भु-माफियाओ का आतंक चरम पर है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेचा जा रहा है जिले में आदिवासी समाज के लोगों कि पुस्तैनी ज़मीन जिसमें वो खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है उन्हें थोड़े से पैसे का लालच दे कर उनकी जमीनों को अपने चाहितों के नाम पावर ऑफ़ ऑटोरनी करा करा उस जमीन में अवैध प्लाटिंग कर बेच शासन को राजस्व का लगा रहे चुना अब ये तो अवैध प्लाटिंग कर अपनी तिजोरी भर रहे जब प्रशासन अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही करता है तो अवैध प्लाटिंग करने वाला बच जाता है क्यों की वो अपना नाम तो कंही रखता ही नही है वो तो दूसरे के नाम पावर ऑफ़ ऑटोरनी करा रजिस्ट्री करा रहा है अब फसे तो वो जिसने रजिस्ट्री की है इसी अवैध प्लाटिंग के कारोबार में कुछ दिहाड़ी आज बड़ी बड़ी लक्ज़री गाड़ियों में घूम एयर कंडीशनर घरों में रह फूल ऐसो आराम का जीवन बीतीत कर रहे हैं ज्ञापन के माध्यम से सबी खान बंटी ने बताया कि भाजपा सरकार में पुरे प्रदेश यही हालत है। प्रदेश के सभी ज़िले माफियाओं कि वजह से बर्बाद हो रहे हैं।अगर हमारी मांग जल्द पुरी नहीं हूई तो हम उग्र आंदोलन भी करने से पीछे नहीं हटेंगे।जिसकी पुरी जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी।
उक्त ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री नीरज दुवेदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम, किसान कांग्रेस महासचिव शेख़ अबीद, अर्चना सिंह, युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी अंकित सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, युवा नेता आशुतोष शुक्ला,, उपाध्यक्ष इकराम अली , एजाज खान,महासचिव निर्वाचित निशांत जोशी, हर्षित द्विवेदी, साजिल खान ब्लॉक अध्यक्ष सोहागपुर, महासचिव सोनू चौबे, दीपक चौधरी, नीरज सिंह, अखिलेश सिंह,ऋषभ वर्मा, अंकित पनिका सागर विश्वकर्मा हिमांशु तिवारी सागर साकेत, राहुल सिंह, सैफ खान, देवेंद्र सिंह, सैफ अली सिद्धार्थ ओमकार मिश्रा रवि सिंह सोनू दानिश अभिषेक तिवारी प्रशांत द्विवेदी जतिन सोनी नरेश सिंह सत्येंद्र सिंह मनोज सिंह निक्की गोकुल सिंह पवन सिंह आनंद सिंह कौशलेंद्र सिंह गुड्डू बंसल समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
अजय पाल
Leave a comment