बनखेड़ी नर्मदापुरम मप्र।
बनखेड़ी। नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही ‘नशा मुक्ति अभियान कौशल ‘यात्रा ने सात राज्यों को पार करते हुए आज मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले में प्रवेश किया, जिसका बनखेड़ी थाना परिसर में थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर व पूरे स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हरियाणा करनाल से दीपक कुमार यादव जो कि ‘स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत’ संगठन के सदस्य हैं व उनके साथी हीरालाल महावर जोकि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संघ से हैँ हाथ मे तिरंगा लेकर 17नवंबर 2023 को कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक से यात्रा प्रारंभ करके 45दिनों कि यात्रा मे जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, पंजाब,चंडीगढ़,हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सात राज्यों को पार करते हुए इन दिनों मध्य प्रदेश में ‘स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए नशा मुक्ति एवं कीटनाशक मुक्त खेती का संदेश दे रहे हैं।
हीरालाल महावर ने बताया कि उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश मे युवाओं को नशा मुक्त करना है यदि देश की युवा पीढ़ी नशे के जाल में जकड़ जाएगी तो हमारा देश का भविष्य सशक्त और सुद्रण कैसे बन पाएगा।हमें हर हाल मे युवाओं को नशे के इस भयंकर जाल से दूर करना ही होगा।
वहीं यात्रा कि सायं कालीन भोजन व्यवस्था का प्रवन्ध मंगलवारा थाना पिपरिया प्रभारी गिरीश त्रिपाठी द्वारा किया गया।
यात्रा मे प्रयोग तिरंगा पुराना होने कि वजह से रास्ते मे छतिग्रस्त न हो जाये, इस आशय से पिपरिया थाना प्रभारी श्री त्रिपाठी द्वारा पुराने तिरंगे को ससम्मान लेते हुए नवीन तिरंगा भेंट किया गया।
यात्रा के स्वागत मे थाना प्रभारी के अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर सहादत अली, आकाशदीप, ए एस आई गौर, हेड कंस्टेबल बद्री प्रसाद, आरक्षक आकाश रघुवंशी, देवेंद्र जाट, पप्पू रघुबंसी, संदीप, आशीष, रमेश व थाना स्टॉप मौजूद रहा।
रिपोर्ट -रवि देजवार।
Leave a comment