इंदौर मध्य प्रदेश
निःशुल्क युवतियों-महिलाओं का समर कैंप, नेत्र रोग परीक्षण-मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, समर-फ़ूड कॉर्नीवॉल और 30 अप्रैल समापन पर निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा
इंदौर। सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी इंदौर और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता का वार्षिक उत्सव 20 से 23 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इसमें अनेक आयोजनों को आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संस्थापक संरक्षक राहुल सेठी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मेघना जैन और महासचिव सोनम जैन ने बताया की इस वार्षिक उत्सव में समाज के हर वर्ग आयु के लोगों के अनुसार सांस्कृतिक आयोजन रखे गये है। 20 और 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक युवतियों-महिलाओं का निःशुल्क समर कैंप आयोजित होगा। हंसदास मठ में यह कैंप रखा जाएगा, जिसमें ग्रेवी वाली सब्ज़िया, केक, कुकीज़ बनाने के साथ बेकिंग आइटम बनाना सिखाई जाएगी। 20 से 23 अप्रैल तक इसी स्थान पर समर कॉर्नीवॉल का आयोजन होगा। इसमें कपड़े, आभूषण, फ़ूड ज़ोन सहित अन्य तरह के स्टाल लगेंगे। वही रात्रि के समय युवाओं और महिलाओं के क्रिकेट मैच के आयोजन होंगे। इसमें 32 टीम युवकों की और 24 युवतियों की भाग लेगी। सोशल ग्रुप एकता के अध्यक्ष नितिन बडजात्या, सचिव विकास पण्ड्या सयोजक सुधिर जूली जैन और नीतेश प्रभा जैन ने बताया की 23 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक इसी स्थान पर निःशुल्क नेत्र रोग निवारण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें सर्वसमाज के लोगो का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
30 अप्रैल को होगा निःशुल्क ऑनलाइन उत्तम रिश्ते परिचय सम्मेलन
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष यश जैन, महासचिव सलिल जैन और संरक्षक शरद रेखा जैन ने बताया की समापन पर ऑनलाइन निःशुल्क युवक-युवती उत्तम रिश्ते परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन के लिए अभिभावकों द्वारा प्रविष्टि भेजी जा रही है। इस बार देश-विदेश से 1500 से अधिक प्रविष्टि प्राप्त होने की संभावना है। सम्मेलन का ऑनलाइन प्रसारण आईटी प्रभारी सलोनी जैन द्वारा किया जायेगा। परिचय सम्मेलन के पश्चात 2 मई से उत्तम रिश्ते पुस्तिका के माध्यम से ऑनलाइन बायोडेटा फिर प्रत्याशियों के माता-पिता को भेजी जायेगी। अलग-अलग स्थानों से ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का संचालन महिला प्रकोष्ठ की मार्गदर्शक कल्पना जैन, पूजा कासलीवाल सहित अन्य के द्वारा किया जाएगा। इससे हर प्रत्याशी का परिचय व्यवस्थित तरीक़े से हो सकेगा। . रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment