घंसौर / दिवारी
कलेक्टर सिवनी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे हुए शामिल
-सभी का सर्वांगीण विकास कर मुख्य धारा से जोडना सरकार का उद्देश्य:- क्षितिज सिंघल
सिवनी:-
सिवनी कोलक्टर क्षितिज सिंघल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत दिवारी में शामिल हुए।केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रारंभ की गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम दिवारी पहुंची जहां पर आपकी कलश लेकर आगवानी व फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात समस्त जनप्रतिनिधियों* द्वारा कन्या पूजन एवं मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम आरंभ कराया गया। साथ ही उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाया। इस कलेक्टर ने उपस्थितों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ लाभार्थियों को पहुंचाने व हितग्राही मूलक योजनाओं मे उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश सहित सभी जिलों मे निकाली जा रही है। *कलेक्टर ने बताया कि सरकार सभी जनों का सर्वांगीण विकास कर मुख्य धारा से जोडना चाहती है। तथा समाज के सभी वर्ग के विकास को ध्यान मे रखकर अनेकों जनहितैषी योजनाएं सरकार द्वारा बनायी गयी है जिसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया गया है। श्री राय ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन मे बदलाव आया है आज आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने गरीबों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देकर चिंता मुक्त कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर लाखों परिवार खुश हैं साथ ही ऐसी अनेकों भाजपा सरकार की योजनाएं जन कल्याण के क्षेत्र मे कारगर साबित हो रही है। इस अवसर पर मनोज यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष , एसडीएम श्री विसन सिंह गोंड,नायब तहसीलदार अरुण दुबे , युवा मोर्चा जिला मंत्री जितेन्द्र नेमा ,सांसद प्रतिनिधि रमाकांत चोकसे , जनपद सदस्य कामता यादव,सरपंच एवम पंच ,प्रेमलाल यादव, हेमंत चोकसे,नरेश साहू,दिनेश चोकसे कृषि विभाग एसडीओ,बीएमओ भारती सोनकेसरिया सहित सभी विभागो से प्रमुख अधिकारी,कर्मचारीगण, समस्त जनप्रतिनिधिगण ग्रामीण जनों व संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
रिपोर्टर – अमन अवधिया
Leave a comment