जिला सीधी
कलेक्टर श्री साकेत मालवीय ने माँस एवं मछली के विक्रय के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई के पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सीधी शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों का निरीक्षण अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार से सौ मीटर की दूरी में माँस, मछली अथवा इसी तरह की अन्य सामग्री का विक्रय तथा प्रदर्शन प्रतिबंधित है। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
कलेक्टर द्वारा माँस, मछली आदि का विक्रय करने वाले व्यवसायियों से चर्चा कर उन्हें निर्देशों के पालन की समझाइस दी गई। भ्रमण के दौरान उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, सीएमओ नगर पालिका सीधी श्रीमती मिनी अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment