डिंडौरी मध्य प्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14 मंडला के अंतर्गत सम्मिलित विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा के सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह, एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन सहित सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने संयुक्त टीम को आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों को नियमों के प्रति प्रतिबद्ध किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रथम कदम पुलिस व राजस्व टीम का समन्वय होना चाहिए। संयुक्त टीम समन्वित व संयमित होकर कार्य करें। किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत विचार सोशल मीडिया पर प्रेषित न करें, जिससे निर्वाचन की गरिमा भंग हो।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया कराते हुए कहा कि होली का पर्व जिले में आनंद उत्साह से मनाया जाता है। जिसमें विवाद की संभावना, अवैध शराब की बिक्री आदि गतिविधियों भी हो सकती है। इसलिए ऐसी गतिविधियों को समय से पूर्व रोकें। उन्होंने निर्देशित किया कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के लिए जिम्मेवार होंगें। अपने-अपने क्षेत्रों में मूल आवश्यकताओं को सुनिश्चित कराएं। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में विशेष निगरानी रखें।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग दल की सुरक्षा को संयुक्त दल सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध मैदानी अमला त्वरित कानून संगत कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण एवं कोलाहल अधिनियम को सख्ती से पालन करें। उन्होंने अधिकारियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सजग रहने की हिदायत दी। सभी से संयमित होकर कार्य करने के लिए कहा और सभी को निर्वाचन कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी है।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment