नारायणपुर,
23 अगस्त 2024// कलेक्टर एवं वन अधिकार समिति के अध्यक्ष श्री बिपिन मांझी द्वारा जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कर वनाधिकार मान्यता पत्र वितरण किया गया। अनुसूचित जनजाति और अन्य पंरपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकार की नान्यता) संशोधित नियम 2012 के अंतर्गत ग्राम छोटेडोंगर के 05, ग्राम नेलवाड़ के 04, ग्राम छोटेसुहनार के 13 एवं ग्राम लालसुहनार के 02 कुल 24 व्यक्तियों के वनाधिकार पत्रों के जिला स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में अनुमोदित, दावा प्रकरणों पर चर्चा एवं नियमानुसार कार्यवाही किया गया।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा 24 व्यक्तिगत वनाधिकार प्रकरणों का अवलोकन व परीक्षण किया गया और व्यक्तिगत वनाधिकार दावा प्रकरणों को वन अधिकार मान्यता पत्रक दिये जाने हेतु अनुमोदन के लिए प्रस्तावित किया गया है। बैठक में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के सदस्य, सर्वआदिवासी समजाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सहायक परियोाजना अधिकारी देवाशिष कुर्रे, सहायक संचालक तनुजा नाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment