Policewala
Home Policewala कलेक्टर ने ली आश्रम छात्रावासों के पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक
Policewala

कलेक्टर ने ली आश्रम छात्रावासों के पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक

नारायणपुर

शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व आश्रम छात्रावासों में आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के दिये निर्देश

 

नारायणपुर, 30 मई 2024 / कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड नारायणपुर अंतर्गत संचालित आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक लेकर शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व आश्रम छात्रावासों में आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर द्वारा आश्रम छात्रावासों के संचालन के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरुप चर्चा के साथ साथ अन्य आवश्यकताओं जैसे भवन, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, अहाता निर्माण, सीसीटीवी लगाने, सुरक्षा हेतु गार्ड, किचन गार्डन, खेल मैदान आदि विषयों पर अधीक्षकों निर्देशित किया गया। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास, व्यक्तित्व निर्माण जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने हेतु अधीक्षकों को निर्देश दिये।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री बद्रीश सुखदेवे द्वारा आश्रम छात्रावासों में स्वच्छता, पानी निकासी, बागवानी, किचन गार्डन, औषधि गार्डन बनाने आदि पर विशेष ध्यान देने हेतु अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चों को आश्रम छात्रावासों में प्रवेश से वंचित न रखा जाये एवं छात्र छात्राओं का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाये जाने हेतु निर्देश अधीक्षकों को दिये। श्री सुखदेवे द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई

 

तथा बच्चों को उनके रुचि के अनुरुप विद्या जैसे खेल, कला, चित्रकारी, मुर्तिकला, हस्तकला आदि क्षेत्रों का चयन कराया जाकर उस क्षेत्र में आगे बढ़ाये जाने हेतु प्रेरित करने करने निर्देश दिये। उन्होंने अधीक्षकों से कहा कि आश्रम ंछात्रावासों में किसी भी प्रकार की समस्या होेने पर कार्यालय में समय पर अवगत करावें। बैठक में सहायक संचालक देवाशीष कुर्रे, मंडल संयोजक अजय तिवारी एवं वासुदेव भारद्वाज सहित आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित थे।

 

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

गणेश वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...