डिण्डौरी मध्य प्रदेश
निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज बुधवार को शहपुरा में सड़क निर्माण, तालाब निर्माण, नाली निर्माण, शौचालय निर्माण, बाजार व्यवस्था, बिजली, महिला पार्क, दीदी कैफे की शुरुआत करने व नगर में अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि इन महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों व व्यवस्थाओं के लिए सबकी सहमति से निर्णय लिया जा सके। कलेक्टर मिश्रा ने खाली पड़े प्लॉटों में साफ-सफाई रखने हेतु जमीन के मालिकों को सूचित करने कहा है। पार्क निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया, सफाई कर्मियों की समस्याएं सुनी और निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर में पुस्तकालय के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने को कहा है। नगर परिषद शहपुरा को कर वसूली करने के सख्त निर्देश दिए हैं।कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि तालाब की सफाई के लिए दल बनाकर कार्यवाही करने को कहा है। इस दौरान एसडीएम शहपुरा निशा नापित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा गणेश पाण्डेय, सीएमओ शहपुरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा का निरीक्षण*
कलेक्टर विकास मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा मौजूद स्टाफ को मरीजों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं।
Leave a comment