नरसिंहपुर
नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जनपद पंचायत कार्यालय गोटेगांव के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, खाद्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक के पूर्व कलेक्टर श्रीमती पटले ने बगतला तालाब में पौधरोपण किया। उन्होंने यहां जामुन का पौधा रोपा। इस दौरान एसडीएम श्रीमती देवंती परते, सीएमओ श्री राजेश मेहतेल, समाज सेवी श्री सरदार सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि बीसीजी वैक्सीनेशन किया जाना है। इसमें महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कैम्पों का आयोजन किया जाये, जिसमें सचिव व पटवारी भी शामिल हों। यह महत्वपूर्ण कार्य है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाले मंगल दिवस के कार्यक्रम में स्थानीय अमला विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत समग्र ई- केवायसी कार्य के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का अमला भी हितग्राहियों के मोबलाइजेशन में सहयोग करें। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक पूर्व में हुई है। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अभी भी किसान हितग्राहियों की ई- केवायसी का कार्य अभी नहीं हुआ है, इसमें पटवारियों को कार्य करने की आवश्यकता है। पेडिंग ई- केवायसी को पूर्ण करें। इसके अलावा साइबर तहसील के मामले में निर्धारित समय सीमा का पालन किया जाये। राजस्व प्रकरणों के अंतर्गत सीमांकन में सूचना की तामिली अधीनस्थ अमले द्वारा दी जाये। बैठक में ग्राम बेदू पटवारी बगैर अनुमति के अनुपस्थित होने पर वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती पटले ने बैठक में मौजूद पटवारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन की नल- जल योजना की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने जल निगम द्वारा जिन गांवों में पायली योजना के तहत टंकी बन चुकी है, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नल- जल योजना में पाइप लाइन बिछाने के उपरांत सड़कों के रेस्टोरेशन पर भी ध्यान दिया जाये। किसी भी स्थिति में कोई व्यक्ति अवैध रूप से पाइप लाइन कनेक्शन न लें। साथ ही पंचायत जल कर वसूली का भी कार्य नियमित तौर पर करें। बैठक में विद्युत विभाग के डीई श्री नीरज परस्ते बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती पटले ने गोटेगांव अंतर्गत स्कूलों के विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम की जानकारी, शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में विद्यार्थियों के इनरोलमेंट की जानकारी, पाठ्य पुस्तक वितरण एवं हाजिरी एप की भी जानकारी, स्कूलों में किचन शेड मरम्मत के लिए कितने स्कूलों को राशि नहीं मिली है, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश बीईओ को बैठक में दिये।
Leave a comment