नारायणपुर,
14 फरवरी 2024 – कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा आज ग्राम पंचायत पालकी के ग्रान पुसागांव के कृषक श्री कार्तिक नंदी के कृशि प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। किसान कार्तिक नंदी द्वारा बताया गया कि पूर्व में अपने स्तर से फसल उत्पादन कार्य लिया जा रहा था, जिससे उनको पर्याप्त आमदनी नही मिल रहा था। उन्होने अपनी आय बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनिकी का प्रयोग करने के लिए उद्यान विभाग से सम्पर्क किया। उद्यान विभाग के मार्गदर्शन से शेडनेट हाउस एवं मल्चिंग आधारित फसल की जानकारी दी गई।
उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक के 1 एकड़ जमीन पर वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत शेडनेट हाउस निर्माण कार्य कराया गया, जिससे उद्यानिकी फसल बैंगन, करेला, टमाटर एवं अन्य फसल उत्पादन कार्य लिया जा रहा है। समय-समय पर विभागीय अमले द्वारा कीट व्याधि, फफंुदनाशक एंव खरपतवार के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन दिये जाने की जानकारी दिया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2020-21 में टिशू कल्चर केला पौध 1 एकड़ में पौधे का रोपण किया। केले की फसल से प्रतिमाह लगभग 10 से 15 हजार रूपये की मासिक आमदनी प्राप्त हुई। उन्होंने कलेक्टर श्री मांझी को बताया कि अब तक केले की फसल से लगभग 2 लाख 40 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त हो चुकी है। भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा कृषक को आम पौधे, तेजपत्ता, नारियल एंव फलदार पौधे रोपण करने हेतु सुझाव दिया गया, जिसे अमल कर कृषक द्वारा उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क स्थापित करने की बात कही। कार्तिक नंदी ने बताया कि वर्तमान में प्राप्त आमदनी से फूलों की खेती, सब्जी की खेती और मत्स्य पालन की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री तोशण कुमार चंद्राकर, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी जितेश कुमार देहारी, कृशक विकास दास सहित अन्य कृशकगण उपस्थित थे।
गणेश वैष्णव
Leave a comment