मध्यप्रदेश जिला सीधी
कलेक्टर Saket Malviya द्वारा विकासखण्ड सिहावल के ग्राम पंचायत कार्यालय कुचवाही तथा अमरपुर एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर शासकीय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय तथा उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक अधीनस्थ कार्यालय में निरीक्षण पंजी संधारित की जाए जिसमें प्रत्येक सुपरवाइजरी स्टाॅफ द्वारा अपने भ्रमण के दौरान प्रति क्रिया दर्ज की जाएगी। सुपरवाइजरी स्टाॅफ के कार्य का आंकलन उनके फील्ड विजिट तथा योजनाओं की वास्तविक प्रगति के आधार पर किया जाएगा।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में ग्राम संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां तथा प्रत्येक योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऐसी महिला हितग्राही जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं उनका सहयोग करें तथा बैंक खातों को आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेबल करायें। कलेक्टर ने योजना के संबंध में जारी नए निर्देशों के अनुसार अन्य पात्र महिला हितग्राहियों के संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी दुकाने जिनमें माह मई में 60 प्रतिशत से कम वितरण हुआ है उनकी जांच करें। खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनिल तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment