Policewala
Home Policewala कलेक्टर ने ओलंपियाड की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
Policewala

कलेक्टर ने ओलंपियाड की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों का किया गया सम्मान




बड़वानी /बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान होते है, इन्हे आप जैसा ढालोगे वे वैसे ही बन जायेंगे। अतः शिक्षक बच्चों को शिक्षा के रंग में रंगकर उन्हे जीवन का सही मार्ग दिखाये। क्योकि बच्चे जितना शिक्षकों का अनुसरण करते है, उतना तो अपने माता-पिता का भी अनुसरण नही करते है। अतः शिक्षक इन बच्चों को सही दिशा में लेकर जाये जिससे कि ये जीवन भर अपने शिक्षक को याद रख सके। बच्चे भी पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ाई करे, पढ़ाई को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाते हुए निरोंतर प्रगति करे।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में ओलंपियाड प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग में जिला स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
इस दौरान प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक, श्री नीलेश रघुवंशी द्वारा बताया गया कि सत्र 2022-23 में आयोजित राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा एक अभिनव पहल के तहत विगत वर्ष से जन शिक्षा केन्द्र एवं जिला स्तर पर विभिन्न वर्ग एवं विषय में ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्ष जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी 2023 व जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 24 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रतियोगिता कुल 16600 विद्यार्थियो ंने पंजियन करवाया था जिसमें 13705 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 2116 विद्यार्थी परीक्षा हेतु पात्र थे, जिनमें से 2007 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उक्त परीक्षा में विभिन्न वर्ग में 23 विद्यार्थी सफल रहे है।
इन विद्यार्थियों को वितरित किये प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में शासकीय मा.वि. उमरियापानी विकासखण्ड निवाली के छात्र सचिन अमर सिंग ने 03 केटेगरी प्रश्न मंच, गणित एवं विज्ञान में जिले में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ठीकरी विकासखण्ड के मा.वि. चकेरी के छात्र गोपाल विर्क ने अंग्रेजी एवं गणित वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका कु. सोनु राधेश्याम ने विज्ञान एवं प्रश्न मंच में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त मा.वि. अंजड के बालक क्रिश पाटीदार एवं हाई स्कूल बड़दा क छात्र वीर महेश ने अंग्रेजी प्रतियोगिता में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी वर्ग में हाई स्कूल पिपरी बुजुर्ग की छात्रा कु. नंदनी धीरेन्द्र ने प्रथम, हाई स्कूल बोरलाय की छात्रा कु. तेजस्वी यादव ने द्वितीय एवं मा.वि दुधखेड़ा सेंधवा के छात्र अशोक डावर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित वर्ग में मा.वि. धावड़ा सेंधवा के छात्र शांतिलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में मा.वि. दुधखेड़ा सेंधवा के छात्र पवन रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच में मा.वि. साली राजपुर के छात्र चेतन बर्फा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग में वर्ल्ड पावर चैम्पियनशिप में कक्षा 2री में राजपुर विकासखण्ड के मावि जुलवानीया की छात्रा कु. अक्षा इकराम ने प्रथम, तथा प्रावि शाहपुरा सेंधवा के छात्र रविदास वकिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3री में हाई सेकेण्डरी कुआं के छात्र प्रखर मण्डलोई ने प्रथम तथा प्रावि झामर पाटी के छात्र सनिराम बर्डे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 थी में प्रावि अमराई फल्या धनोरा, सेंधवा के छात्र तनिष्क वेचाण ने प्रथम तथा प्रावि क्र 01 राजपुर के छात्र अनिकेत पुनित सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 5 वी में मावि कालाखेत बड़वानी के छात्र अंश चौहान ने प्रथम एवं प्रावि चौट्यापानी फल्या झेण्डया कुण्डीया पानसेमल की छात्रा कु. नव्या बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी एवं ओलम्पियाड के जिला प्रभारी श्री महेन्द्र लोनारे, ए.पी.सी. वित्त श्री आर.के. जोशी, साक्षरता प्रभारी श्री केशवलाल कुशवाह, प्रोग्रामर श्री योगश निगवाल एवं स्टाफ तथा विद्यार्थियों के पालक एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट अर्श खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...