रायपुर छत्तीसगढ़
परीक्षा को गंभीरता के साथ कराने के दिए निर्देश
जिले के 95 केंद्रों में होगी परीक्षाएं, केंद्र में बुनियादी सुविधा हो सुनिश्चित
अभ्यर्थियों की उपस्थिति को दो बार करें चेक
निर्धारित समय के बाद केंद्र में प्रवेश न दिया जाए
रायपुर 19 जुलाई 2024. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा SET 2024 की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र में प्रकाश, फर्नीचर, पानी, वाशरूम,पार्किंग आदि की बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। परीक्षार्थियों की उपस्थिति को दो-दो बार चेक कर ले। किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो। निर्धारित समय तक अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाए। परीक्षा सामग्री का वितरण प्रात:7 बजे से पहले उपस्थित होकर प्राप्त करें। उल्लेखनीय है क्रि जिले में 95 केंद्र बनाये गये है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान राठौर, जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment