रायपुर छत्तीसगढ़
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर की व्हाइट डिस्टेंपर से होगी रंगाई
सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे बड़े पौधे, झाड़ियों की गई छटाई
रायपुर 24 जून 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के इंतजाम किया जाए। उन्होंने सड़कों में बने स्पीड ब्रेकर पर रेडियम मिक्स व्हाइट डिस्टेंपर लगाने के निर्देश दिए है। इससे सड़कों की दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही कहा कि सड़कों के किनारे बड़े पौधे लगाए जाएंगे। इससे भविष्य में गर्मी के मौसम में भी सड़कों में ठडंकता बनी रहेगी। उन्होंने चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना रोकने के लिए निर्देश दिए. साथ ही दुर्घटना रोकने के लिए झाड़ियों की कटाई की जाए। बैठक में चैक में बने चैनलाइजर पर उगे हुए झाड़ियों की छटाई, भनपुरी तिराहा में यातायात दबाव के लिए इंजीनियरिंग सुधार, रिंग रोड 3 को सीधे मुख्य मार्ग में टी जंक्शन बनाकर जोड़ते हुए धनेली नाला के दोनों ओर मुख्य मार्ग में कंटिग बंद किए जाने, कुशालपुर ब्रिज के ढाल पर सर्विस रोड का मर्जर पाइंट बढ़ाने समेत इत्यादि कई विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, आरटीओ श्री आशीष देवांगन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट : मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment