कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने किसानो की मांग को दृष्टिगत रखते हुये खरीफ विपणन वर्ष 2023 के दौरान धान उपार्जन हेतु आदिम जाति सेवा सहाकरी समिति कल्दा केन्द्रा सलैया-5 को राज्य शासन को धान उपार्जन केन्द्र बनाने का प्रस्ताव प्रेषित किया था। राज्य शासन ने कलेक्टर की अनुशंसा पर आदिम जाति सेवा सहाकरी समिलति कल्दा केन्द्र सलैया- 5 को उपार्जन केन्द्र घोषित कर दिया है। जिला आपूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर मिनाक्षी इंगले ने बताया है कि अब जिले मे 42 धान उपार्जन केन्द्र संचालित हो रहे है।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment