Policewala
Home Policewala कलेक्टर और एसपी ने सड़क दुर्घटना संभावित स्थलों का किया निरीक्षण
Policewala

कलेक्टर और एसपी ने सड़क दुर्घटना संभावित स्थलों का किया निरीक्षण


हरदा,मध्यप्रदेश
कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने रविवार को हरदा जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर ऐसे ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया, जहां पिछले दिनों अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। उन्होंने इन स्थलों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव और तकनीकी दृष्टि से आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के प्रबंधक,  मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव,  मुख्य नगरपालिका अधिकारी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भी मौजूद थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने ऐसे लगभग 20 स्थानों को देखा जहां सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।
       
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री पाटिल ने बताया कि आज कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिन स्थानों का निरीक्षण किया उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 59 ए पर स्थित  3 ब्लैक स्पॉट  -चारखेड़ा पुलिया एवं राधाबाई की पुलिया, नवीन आरटीओ कार्यालय के पास ब्लैक स्पॉट एवं  हरदा-टिमरनी मार्ग के सभी दुर्घटना संभावित  क्षेत्र  जिनमें चार खेड़ा स्कूल टर्निंग, चारखेड़ा व पीलियाखाल ल टिमरनी पेट्रोल पंप ,डबल- फाटक, इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा राज्य राजमार्ग क्र.-71 हरदा-खण्डवा मार्ग पर कड़ौला, पलासनेर, कांकरिया,मांदला, पोखरनी, सिराली-चारूआ मार्ग पर सयानी नदी पुल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
       
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने झाड़ियों की सफाई कर रोड की बिजीबिलिटी में सुधार करना तथा साइन बोर्ड आदि लगाकर सुगम यातायात हेतु निर्देश दिये गये। कुछ स्थानों पर एस कर्व वाले दुर्घटना संभावित स्थलों पर रम्बल स्ट्रिप बनाये जाने , रोड मार्किंग आदि के निर्देष दिये गये। हरदा-खण्डवा मार्ग पर पुलों की टूटी हुई रैलिंग को तत्काल सुधार करने हेतु एवं सभी पर रेडियम लगवाने हेतु सड़क विकास निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया गया। एक-दो स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ों की डालियां सड़क पर आवागमन की विजिबिलीटि अवरोध करते हुए पाई गई, इन डालियों को ट्रिम करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा हरदा से छीपाबड़ तक के नवीनीकरण कार्य लगभग पूर्णता पर है। इस कार्य से यातयात सुगम हुआ है, लेकिन साइड शोल्डर का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने सड़क विकास निगम के अधिकारियों को साइड शोल्डर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

रिपोर्ट तरुण सराफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर,...

उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का अधिवेशन 25.26-जनवरी 2025 नेहा गेस्ट हाउस शिकोहाबाद में होगा

फिरोजाबाद सम्भागीय कर अधिवक्ता मंडल की कार्यकारिणी सभा का आयोजन सम्भाग के...

शत प्रतिशत रहा बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज का

शहडोल मध्य प्रदेश छात्राओं ने किया महाविद्यालय का नाम किया रोशन शहडोल...