उमरिया मध्यप्रदेश
लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टि गत रखते हुए जिले में बनाये गए एस एस टी नाको का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने मैहर,कटनी,उमरिया एवं शहडोल मार्ग से आने वाले वाहनों की जांच हेतु बनाये गए एस एस टी नाका परासी का निरीक्षण किया।दल उपस्थित पाया गया। सुबह 8 बजे से निरीक्षण के समय तक 49 वाहनों की जांच की गई थी। इसी तरह शहडोल एवं उमरिया जिले की सीमा पर सोन नदी के पास चतुर्भुज घाट में बनाये गए एस एस टी नाका का निरीक्षण किया । दल उपस्थित था। सुबह 8 बजे से निरीक्षण के समय तक 98 वाहनों की जांच की गई। इसके साथ ही बड़छड़ एस एस टी नाक का किया निरीक्षण एवं आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट-कुलदीप गुप्ता
Leave a comment