जगदलपुर बस्तर संभाग में बकावण्ड विकासखण्ड के निरीक्षण दौरे में प्राथमिक शाला बजावण्ड का औचक निरीक्षण किया। स्कूल परिसर में बस्तर कलेक्टर हरीश एस और बस्तर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे ने स्कूली बच्चों के साथ पंगत में बैठकर दोपहर का भोजन किया। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए उनकी पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में पूछा। वहीं प्रधान पाठक ने अधिकारियों से स्कूल भवन के स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब सेवन जैसे कृत्य किया जाता है। इसे रोकने की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने ग्राम के सरपंच और अन्य ग्रामीणों को इस पर आवश्यक कदम उठाने की समझाईश दी। भोजन उपरांत कलेक्टर ने परिसर का निरीक्षण करते हुए जीर्णशीर्ण रसोई घर को तोड़कर सहेली शाला वाले भवन में रसोई संचालित करने के निर्देश दिए। स्कूल परिसर में कलेक्टर से मिलने पहुंची ग्रामीण महिला ने आवास योजना की पूरी राशि नहीं मिलने की बात बताई जिसे कलेक्टर ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर और सीईओ ने साथ ही बजावण्ड के देव-स्थल के विकास कार्य का भी निरीक्षण किया।”
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment