Policewala
Home Policewala कलेक्टर एवं एसपी ने ली निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक
Policewala

कलेक्टर एवं एसपी ने ली निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक

 निर्माणाधीन सड़क पुल पुलियों के कार्याे को शीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश

नारायणपुर,

09 फरवरी 2024 – कलेक्टर श्री बिपिन मांझी एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लोक निर्माण तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग अंतर्गत निर्माण एजेंसियों द्वारा किये जा रहे निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर 15 दिवस के भीतर कर्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नारायणपुर पल्ली बारसूर मार्ग में स्वीकृत पुल पुलियों के अधूरे निर्माण कार्यों को 15 दिवस के भीतर प्रगति लाकर पूर्ण कराएं। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने निर्माण एजेंसियों से समीक्षा करते हुए कहा कि अधूरे निर्माण कार्य जहां पर पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता हो कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सूचित करें।
बैठक में छोटेडोंगर पल्ली ओरछा मार्ग, नारायणपुर सोनपुर मरोड़ा मार्ग, नारायणपुर से लंका मार्ग, नारायणपुर से गारपा कच्चापाल कुंदला कोहकामेटा मार्ग, आकाबेड़ा कोडोली झारावाही मार्ग, ब्रेहबेड़ा से कंदाड़ी किहकाड़ मुरनार बेचा मार्ग, मां शारदा विद्यामंदिर से कोडोली तथा कोडोली से बंटुमपारा से मंडाली मार्ग, नारायणपुर से भरंडा मार्ग, बखरूपारा से नयानार मार्ग, बखरूपारा से ओंगनार मार्ग, बखरूपारा से कुलानार, ओरछा नदीपारा से गुदाड़ी मार्ग, चांदागांव से सोनपाल पानीगांव मार्ग, बखरूपारा से खड़ीबहार मार्ग में उच्च स्तरीय पुल सह सड़क डिवाइडर एवं नाली निर्माण कार्य, केरलापाल कृशि विज्ञान केन्द्र तक डामरीकरण, पल्ली छोटेडोंगर धौड़ाई मार्ग और नारायणपुर से बड़गांव, धुरबेड़ा, ताड़ोनार होते हुए जिला मुख्यालय तक सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने विशेश प्राथमिकता देते हुए पिनगुड़ा नाला में पुल निर्माण, डोंडरीबेड़ा सड़क निर्माण कार्य, कोडोली झारावाही, गढबेंगाल सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण कार्यों को शीघ्र पूण करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ दिनेश कुमार पटेल, एसडीएम प्रदीप कुमार बैध, अभयजीत मण्डावी, पीएमजेएसवाई के कार्यपालन अभियंता विनय वर्मा सहित कार्य से संबंधित निर्माण एजेंसी उपस्थित थे।

गणेश वैष्णव की रिपोर्ट

   

 

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...