छत्तीसगढ़
रायपुर
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज रायपुर के गांधी मैदान पर धरना आरंभ कर दिया है। इस धरना- प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायकों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने यहाँ तक बोला है कि कमल का फूल एक ताबीज बन गया है, जिसे पहनने मात्र से ईडी और आईटी के छापे पड़ना बंद हो जाते हैं ।
मरकाम ने बताया कि जल्द ही कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। केंद्र में बैठी मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का लागातार दुरुपयोग कर रही है, जिसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया है ।
उन्होंने आगे कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं । इस वक्त पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा है । देश के संविधान के तहत हर नागरिक को बोलने का मौलिक अधिकार है, पर मोदी सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों को कुचल रही है।
मरकाम ने कहा, एक बार फिर से हमें आजादी जैसी लड़ाई लड़नी है । आज देश में 130 करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा मोदी ने अपने साथियों को दिलाकर भगवाने का काम किया है । नरेंद्र मोदी, कांग्रेस और देश के नागरिकों को डराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी । याने खेलो लडबो जीतबो ।
( देवेंद्र बंजारे ज़िला ब्यूरो)
Leave a comment