किसी बात पे हुई बहस को लिए कर हत्या कर देना आज राजधानी रायपुर में आम बात होती लग रही है, कानून का डर बदमाशों में खत्म सा हो गया है
विधान सभा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर केस की जांच पूरी हुई ही नहीं की पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है
जहां रविवार की देर रात तीन युवकों द्वारा सोमलाल देवांगन नामक एक घुमक्कड़ को जिंदा जलने का प्रयास किया गया, घटना शहर के नामी बूढ़ा तलाब स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर के पास की है, सूत्रों के अनुसार सोमलाल देवांगन चौक में भटकते रहता था तथा मंदिर के पास कही भी चौक चौराहों में सो जाता था ।
देर रात सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज जारी है।
घटना की जानकारी के लिए पुलिस आसपास के CCTV देख रही है
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment